विज्ञापन

MP Coronavirus Cases: कोविड-19 ने बढ़ाई चिंता, इंदौर में फिर मिले कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज

Covid-19 Cases Update in MP: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक 21 वर्षीय युवक दिल्ली से लौटा था और दूसरा इंदौर का निवासी है. जिले में अब 12 सक्रिय मामले हैं. जनवरी से अब तक कुल 25 मरीज मिले हैं और एक की मौत हुई है.

MP Coronavirus Cases: कोविड-19 ने बढ़ाई चिंता, इंदौर में फिर मिले कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

MP Coronavirus Cases: मध्य प्रदेश में भी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इंदौर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की तादाद बढ़कर 12 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुल मिश्रा ने बताया कि ताजा मामलों में दो पुरुषों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और दोनों संक्रमितों में महामारी के गंभीर लक्षण नहीं हैं.

दिल्ली से लौटा था शख्स

उन्होंने बताया कि इनमें से एक 21 वर्षीय युवक इंदौर के पड़ोसी शहर देवास का रहने वाला है और वह 27 मई को दिल्ली से देवास लौटा था. मिश्रा ने बताया, 'युवक की बहन ने भी उसके साथ दिल्ली की यात्रा की थी. वह पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाई जा चुकी है.'

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में इंदौर का निवासी 35 वर्षीय पुरुष भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, हालांकि उसका कहना है कि उसने हाल के दिनों में शहर से बाहर यात्रा नहीं की है.

इंदौर में कितने मरीज? 

अधिकारी ने बताया, ‘‘फिलहाल जिले में कोरोना वायरस के कुल 12 मरीज हैं. इन सभी मरीजों को उनके घर में पृथक-वास में रखकर इलाज किया जा रहा है.'' मिश्रा ने बताया कि जिले में जनवरी से लेकर अब तक कोविड-19 के कुल 25 मरीज मिले हैं जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि यह मृतक किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या से जूझ रहा था. 

ये भी पढ़ें :- Katni CSP Controversy: ख्याति मिश्रा के विवादित मामले को लेकर जांच करने पहुंचे DIG, कहा - दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close