
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh CM Mohan Yadav) ने प्रदेश में रह रहे बिहार के लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा, BJP) के लिए शनिवार को समर्थन मांगा. साथ ही और कहा कि प्रवासी बिहारी अपने राज्य के विकास और देश की मजबूती के लिए इस चुनाव में भाजपा का साथ दें. मोहन यादव ने बिहार दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा के इंदौर में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में बिहार मूल के लोगों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार आज बदलाव के दौर में है. वहां जबर्दस्त प्रगति हुई है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में चौतरफा विकास के काम हो रहे हैं और इन कार्यों को बिहार में भी दोहराया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने प्रवासी बिहारियों से अपील की कि वे इस राज्य के विकास और देश को मजबूत बनाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दें.
राजद पर साधा निशाना
उन्होंने लालू प्रसाद यादव के स्थापित राष्ट्रीय जनता दल (राजद, RJD) पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि अगर सत्ता के शीर्ष पद पर एक ही परिवार का व्यक्ति पहुंचेगा तो लोकतंत्र कमजोर होगा. उन्होंने कहा कि आप भाजपा के सारे विपक्षी दलों को देख लीजिए. वे अपने घर-परिवार के लोगों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति पर भरोसा नहीं करते. बिहार में तो इन दलों में एक भाई दूसरे भाई से लड़ता है. वहां भाई को अपने सगे भाई पर ही भरोसा नहीं है.
बिहार-एमपी के बीच गहरे संबंध
उन्होंने कहा कि बिहार और मध्य प्रदेश के बीच प्राचीन काल से संबंध रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की कि इंदौर में धूम-धाम से छठ पर्व मनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा तीन तालाब व घाट बनाए जाएंगे और इस पर्व पर मेला भी लगाया जाएगा.
रविशंकर प्रसाद भी थे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी शामिल हुए. उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब लालू प्रसाद यादव (चारा घोटाले में) जेल गए तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. बाद में उनका बेटा उपमुख्यमंत्री बन गया.''
प्रसाद ने मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा और विभिन्न विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार के अलग-अलग अंचलों में तेजी से तरक्की हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बिहार का बजट महज 23,000 करोड़ रुपये का था, जो अब बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये का हो गया है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को अपना ट्यूटर बदलना चाहिए, ऐसा क्यों बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री