विज्ञापन

राहुल गांधी को अपना ट्यूटर बदलना चाहिए, ऐसा क्यों बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री

Madhya Pradesh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि उन्हें अपना ट्यूटर बदलना चाहिए. राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते, उनको कौन पढ़ाता है.

राहुल गांधी को अपना ट्यूटर बदलना चाहिए, ऐसा क्यों बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री

Indore News: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) और मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शनिवार को इंदौर स्थित भाजपा कार्यालय में बिहार दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. उससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र में प्रबुद्ध नागरिकों से चर्चा की. आईसीएआई भवन (ICAI Bhawan) में विषय-विशेषज्ञों व प्रबुद्ध नागरिकों को "एक राष्ट्र-एक चुनाव" देश के लिए क्यों आवश्यक, विषय पर संबोधित किया.

मीडिया से चर्चा में उन्होंने शुरुआत में कहा कि इंदौर आकर हमेशा अच्छा लगता है. युवा मोर्चा के दिनों से इंदौर आता रहा हूं. बहुत प्यारा शहर है.

भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी (Indian Economy)

उन्होंने कहा कि दुनिया में जो इकोनॉमिक टर्बूलेंस है, उन सभी के बीच भारत एक स्थायित्व का केंद्र है और क्या आईएमएफ (IMF), क्या वर्ल्ड बैंक (World Bank), क्या डेलोइट, यह सभी कह रहे हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था 6.5 से 7% की रफ्तार से बढ़ेगी. एक इंटरनेशनल रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया में इकोनॉमिक स्टेबिलिटी का एक बहुत बड़ा प्रखर देश बन रहा है.

राहुल गांधी पर बोला हमला

राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि उन्हें अपना ट्यूटर बदलना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का फिर एक ज्ञान भरा वक्तव्य आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस देश में मेरिट नाम की कोई चीज सही से काम नहीं करती. दलितों के लिए और हमारे वंचितों के लिए यह गड़बड़ है. इस पर रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सवाल किया कि राहुल गांधी आप किस मेरिट से विपक्ष के नेता बने हैं. अगर आप किसी मेरिट से बने होते तो मेरिट के बारे में सवाल नहीं करते. अगर मेरिट के नियमों की सरासर अवहेलना हुई है तो उनकी खुद की नियुक्ति में हुई है.

रविशंकर ने कहा कि पिछले सत्र में संविधान में भाषण चल रहा था. उनकी रोचक टिप्पणी आई थी, मेरी काफी उस पर बहस हुई थी. उन्होंने कहा था कि छह-सात साल में व्यक्ति युवा हो जाता है. तपस्या करने से शरीर में गर्मी आती है. इस पर मैंने सवाल किया कि हजारों संत सन्यासी हिमालय में तपस्या कर रहे हैं. इस तरह की बातें करने का कोई मतलब नहीं है.

संसद में कह चुका हूं और आज इंदौर की प्रेस के सामने भी कह रहा हूं. राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते, उनको कौन पढ़ाता है. उनका ट्यूटर बदलना चाहिए, जो भारत की सही जानकारी उनको दे.

कर्नाटक सरकार पर बोला हमला

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्ट में मुस्लिम समाज के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण दिया है. ओबीसी का हक मारा गया है. आप उपासना पद्धति और धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की लालसा कहा तक चलेगी. कांग्रेस पार्टी कहां सिमट गई और हम कहां से कहां पहुंच गए.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. आगरा में औरंगजेब के किले में, जहां शिवाजी महाराज को कैद किया था, उसके सामने उनके सम्मान में स्मारक बनाया जाएगा, जिसे महाराष्ट्र सरकार बनाएगी. औरंगजेब भारत की विरासत नहीं बन सकते, देश की विरासत शिवाजी महाराज ही रहेंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close