
MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने सीधी में आयोजित सभा में सीधी विधानसभा क्षेत्र में 112 करोड़ 86 लाख 91 हजार रूपये के 84 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
इस दौरान विधायक रीति पाठक ने जिला अस्पताल को एक हजार बेड का बनाने, डॉक्टरो की पदस्थापना, इन्जीनियरिंग और एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने व सीधी में सीवरेज लाइन और स्पोर्ट कॉम्पलेक्स निर्माण की मांग रखी. इसके अलावा उन्होने सेमरिया को नगर परिषद बनाने, सीधी में रिंग रोड निर्माण, गौ अभ्यरण बनाने, सेमरिया तहसील भवन निर्माण तथा गोपालदास बाध रेस्टहाउस को रिसॉर्ट बनाने की मांग रखी. मुख्यमंत्री के द्वारा उक्त सभी मांगों को स्वीकृत करने की घोषणा की गई.
सीधी को दी 112 करोड़ 86 लाख के निर्माण कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने सीधी विधानसभा क्षेत्र को 112 करोड़ 86 लाख 91 हजार रूपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने सीधी खुर्द में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 9346.48 लाख रूपये लागत के 63 विकास कार्यो का शिलान्यास तथा 1940.43 लाख रूपये लागत के 21 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में 2119.52 लाख रूपये लागत के मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 16 कार्यो का, 4963 लाख रूपये लागत के नगरीय प्रशासन एवं विकास संभाग के 9 कार्यों का, 598.61 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 3 कार्यो का, 1260.82 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क के 3 कार्यो का, 83.10 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 6 कार्यो का, 246.23 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 20 कार्यों का एवं 75.20 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 6 कार्यों का शिलान्यास किया. इसी प्रकार 1527.06 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 6 विकास कार्यो का, 69.50 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क के 7 विकास कार्यो का, 33.41 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 1 विकास कार्यों का तथा 310.46 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 7 कार्यों का लोकार्पण किया.
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 385.37 लाख रूपये लात के माडल स्कूल सीधी में 100 सीटर बाल छात्रावास का निर्माण, 88 लाख रूपये लागत के शा. हाई स्कूल जोगीपुर, 319 लाख रूपये लागत के जिला सीधी में 50 सीटर वृद्धा आश्रम निर्माण, 175 लाख रूपये लागत के शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन पनवार निर्माण, 155.23 लाख रूपये लागत के पोलीटेक्निक कॉलेज सीधी पनवार मे वर्क शॉप निर्माण एवं 404.46 लाख रूपये लागत के जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास भवन सीधी का निर्माण कार्य एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिये स्वरोजगार भवन का निर्माण चुरहट तथा अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया.
मझौली में जनजातीय सम्मेलन में दी 68 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
सीएम ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र के मझौली में जनजातीय सम्मेलन मे 68 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी. समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा योजना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को 6831.39 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री द्वारा 6124.8 लाख रूपये लागत के 37 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 706.59 लाख रूपये लागत के 6 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में 2866.91 लाख रूपये लागत के म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 8 विकास कार्यों का, 1594.86 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 2 विकास कार्यों का, 1256.09 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन/सड़क के 4 विकास कार्यों का, 315.64 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्राम पंचायत) के 19 विकास कार्याे का, 26.30 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 3 विकास कार्यों का एवं 65 लाख रूपये लागत के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के एक विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया. साथ ही 505.51 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन के 3 विकास कार्यों का, 9.97 लाख रूपये लागत के लोक निर्माण विभाग भवन/सड़के के एक विकास कार्य का एवं 191.11 लाख रूपये लागत के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग(ग्रा.यां.सेवा सीधी) के 2 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया.
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग भवन अंतर्गत 211.17 लाख रूपए लागत के शा.उ.मा.वि. पोड़ी में 8 नग अतिरिक्त कक्ष की निर्माण, 220.47 लाख रूपए लागत के 50 सीटर आदिवासी जूनियर छात्रावास भवन निर्माण नौढ़िया, 73.87 लाख रूपए लागत के शा.हायर सेकेण्डरी कमछ में 3 नग प्रयोगशाला भवन तथा 2 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 87.33 लाख रूपए लागत के कोडमार व्ही.सी.डब्ल्यू बस्तुआ से पनखोरा मार्ग उन्नयन कार्य, 103.780 लाख रूपए लागत के कोडमार व्ही.सी.डब्ल्यू. बड़काडोल से दुबरी रोड का उन्नयन एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया.
निवास में खोला जाएगा महाविद्यालय
मझौली में आयोजित जनजाति सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाणसागर बांध से मझौली सिंचाई योजना मंजूर की जाती है. मझौली में स्टेडियम तथा जनपद कार्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा. नगर परिषद मझौली में पुराने बस स्टैण्ड से नये बस स्टैण्ड तक सड़क का शीघ्र निर्माण किया जायेगा. मझौली के कला और वाणिज्य कॉलेज का उन्नयन होगा. मझौली, मड़वास तथा कुसमी में पोस्टमैट्रिक छात्रावास बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने समारोह में कुंदौर, कोटा, पिपराही, डेबा तथा धुपखेडा में अनुसूचित जनजाति छात्रावास बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली जिले के साजापानी से झारी तथा गढईगांव से भरसेडी तक सड़क का निर्माण होगा. परीक्षण के बाद निवास चौकी का थाने मे उन्नयन किया जायेगा. निवास में महाविद्यालय बनाया जाएगा. क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों का भी उन्नयन किया जायेगा. सीधी तथा सिंगरौली को मिलाकर बैगा विकास प्राधिकरण बनाया जायेगा. संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के गांवों के विस्थापन की समस्याओं को संवाद और समन्वय से हल किया जायेगा.
समारोह में मुख्यमंत्री ने 10वीं में टॉप करने वाली क्षेत्र की बेटी प्रज्ञा जायसवाल एवं प्रदेश में 12वीं मैरिट मे आने वाली बेटी को 1-1 लाख रूपये देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल लोक कलाकारों को 10 -10 हजार रूपये देने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई जमकर फटकार, FIR पर रोक लगाने से किया इनकार, कल होगी सुनवाई