CM Foreign Tour: सीएम डा. मोहन यादव दुबई में आयोजित ब्रांड एमपी कार्यक्रम में शिरकत करने रविवार को दुबई जा रहे हैं. सीएम मोहन सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से रवाना होंगे. दुबई में मुख्यमंत्री की दिन शुरूआत ब्रांड एमपी के तहत वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों से मुलाकात करेंगे, फिर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-Rakshabandhan Uphar: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, रक्षा बंधन पर लाडली बहनों को मिलेगा यह खास उपहार
प्रवासी भारतीयों और उद्योपतियों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री
सीएम मोहन रविवार को दुबई में प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक और वैश्विक पहचान को मजबूत करने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रवासी भारतीयों, उद्योगपतियों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ संवाद की श्रृंखला शुरू होगी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के नवाचार, निवेश और संस्कृति से जुड़े विविध पहलुओं को सामने रखेंगे.
होटल अटलांटिस में ‘ब्रांड मध्य प्रदेश' कार्यक्रम से शुरुआत
दुबई के होटल अटलांटिस में ‘ब्रांड मध्यप्रदेश' कार्यक्रम से दिन की शुरूआत होगी, जहां प्रदेश की उपलब्धियों, निवेश अवसरों और सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाली लघु फिल्म दिखाई जाएगी. सीएम MP की विविधता और क्षमताओं को दर्शाने वाली थीम प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ प्रवासी समुदाय को मध्य प्रदेश की बदलती तस्वीर से अवगत कराएंगे.
ये भी पढ़ें-Free Bicycles: सीएम मोहन आज छात्रों को सौंपेंगे निःशुल्क साइकिल की चाबियां, जानिए किसे-किसे मिलेगा सौगात
ये भी पढ़ें-Bicycle Theft: प्रिंसिपल ने चुरा लीं छात्रों को बांटने के लिए आई 23 साइकिलें, छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया
फ्रेंड्स ऑफ एमपी' और प्रवासी भारतीयों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री दुबई में मध्य प्रदेश मूल के प्रवासी भारतीयों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ संवाद करेंगे और उन्हें प्रदेश के निवेश अवसरों, अधोसंरचना, जन-कल्याणकारी योजनाओं और वैश्विक भागीदारी के लिए तैयार नई व्यवस्था से अवगत कराएंगे. सीएम प्रवासी प्रतिभाओं को राज्य के विकास से जोड़ने के लिए उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी देंगे,
भारतीय मूल के उद्योगपतियों से सीएम करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री दुबई में सक्रिय भारतीय मूल के प्रमुख उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे. सीएम ईएसडीएम, फार्मा, टेक्सटाइल, ग्रीन हाइड्रोजन व अन्य संभावित क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे. प्रदेश में उद्योगों को पारदर्शी नीति, आवश्यक अधोसंरचना और सरकार की सक्रिय भागीदारी के साथ मजबूत समर्थन से अवगत कराएंगे.
ये भी पढ़ें-Dangerous Schooling: दिल और दिमाग की नहीं, शिक्षा के लिए छात्रों को यहां लगानी पड़ती है जान की बाजी!
ये भी पढ़ें-Land Theft: यहां किसान के पैरों तले सरक गई 3 एकड़ ज़मीन, बोला, नहीं मिली तो आत्महत्या कर लूंगा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखेगी मध्य प्रदेश की विरासत
मुख्यमंत्री मोहन मध्य प्रदेश की लोक-संस्कृति से जुड़े विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस आयोजन में लोकनृत्य, गीत, बटिक प्रिंट और अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री प्रवासी भारतीयों को राज्य की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से जुड़ने का संदेश भी देंगे.
उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एमपी में निवेश के लिए संवाद
मुख्यमंत्री दुबई के उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ निवेश संवाद में शामिल होंगे. संवाद के दौरान मध्य प्रदेश में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, ग्रीन एनर्जी ज़ोन और ‘एक जिला-एक उत्पाद' जैसी पहलों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही प्रदेश में उद्योगों के लिए स्थायित्व, पारदर्शिता और स्पष्ट नीति से भी अवगत कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-स्कूलों में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई, स्कूल को भरना पड़ा 50 हजार का जुर्माना
दुबई में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे उद्योगपति
उल्लेखनीय है 8 दिवसीय विदेश दौरे के पहले दिन दुबई में आयोजित रात्रि भोज में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दुबई के प्रमुख उद्योगपति, प्रवासी भारतीय और प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और सामाजिक सहभागिता पर चर्चा भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-Road Washed Away: पहली बारिश में ही बह गई 2 करोड़ 38 लाख से बनी सड़क! कांग्रेस बोली, खोलेगी भ्रष्टाचार की पोल