विज्ञापन

एमपी में थाईलैंड मागुर मछली की तस्‍करी, खाने वालों को हो सकती हैं कैंसर-डायबिटीज जैसी बीमारियां

MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में प्रतिबंधित थाईलैंड मागुर मछली की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया. पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से करीब तीन टन जिंदा मछली जब्त की. यह मछली पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक मानी जाती है. इसके सेवन से कैंसर–डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा बताया जाता है.

एमपी में थाईलैंड मागुर मछली की तस्‍करी, खाने वालों को हो सकती हैं कैंसर-डायबिटीज जैसी बीमारियां

Magur Fish in MP: मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित थाईलैंड मागुर मछली की बड़ी तस्करी का खुलासा हुआ है. यह मछली न केवल जैव-विविधता को गंभीर खतरा पहुंचाती है, बल्कि इसके सेवन से कैंसर व डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा भी माना जाता है. इसी वजह से पूरे देश में इसके पालन-विक्रय पर प्रतिबंध है. इसी प्रतिबंधित प्रजाति की करीब तीन टन जिंदा मछलियां ले जा रहे दो पिकअप वाहन पुलिस ने देर रात नरसिंहपुर जिले के स्टेशनगंज थाना क्षेत्र में दबोच लिए.

शनिवार देर रात नरसिंहपुर के स्टेशनगंज पुलिस गश्त के दौरान सिंहपुर तिराहा के पास दो संदिग्ध पिकअप वाहनों को रोका गया. पूछताछ में चालकों ने मछली परिवहन होने की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर मत्स्य विभाग की टीम को बुलाया गया. जांच में पता चला कि दोनों वाहन थाईलैंड मागुर मछली से भरे हुए थे, जो महाराष्ट्र के Nagpur से छिंदवाड़ा मार्ग होते हुए बायपास के जरिए एमपी में तस्करी की जा रही थी. 

मत्स्य अधिकारी बोलीं-इस मछली का पालन करना प्रतिबंधित

नरसिंहपुर मत्स्य अधिकारी सविता चौरसिया ने बताया कि रात को पेट्रोल पंप के पास दो वाहनों में थाईलैंड मागुर मछली पकड़े जाने की सूचना मिली थी. यह मछली पूरे भारत में प्रतिबंधित है. इसका न तो पालन किया जा सकता है और न ही विक्रय. आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. मछलियों को जब्त कर उनका विनष्टिकरण (नाश) कराया गया है, क्योंकि यह मछली लोगों के लिए हानिकारक है. इसके खाने से कैंसर, डायबिटीज जैसी बीमारियों की संभावना रहती है. यह खेप महाराष्ट्र के Nagpur से लाई गई थी.

आरोपियों के खिलाफ फिशरीज एक्ट की धारा 5 के तहत केस दर्ज

नरसिंहपुर के स्टेशनगंज थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि रात को गश्त के दौरान दो संदिग्ध वाहनों को रोका गया. पूछताछ में चालकों ने मछली परिवहन होने की जानकारी दी. मौके पर मत्स्य अधिकारियों को बुलाकर जांच करवाई गई तो पता चला कि दोनों वाहनों में प्रतिबंधित थाईलैंड मागुर मछली ले जाई जा रही थी. मत्स्य विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर मछली जब्त कर नष्ट करवाई गई है. आरोपियों के खिलाफ स्टेशनगंज थाने में फिशरीज एक्ट की धारा 5 के तहत केस दर्ज किया गया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close