
MP Budget 2025 : मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. BJP सरकार ने इस बार भी आम जनता को राहत दी है.... क्योंकि कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है और न ही किसी और टैक्स की दर बढ़ाई गई है. जानकारी के बता दें कि बजट पेश होने के दौरान कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताया और सदन से वॉकआउट कर दिया. बजट पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक स्थगित कर दी. अब 13 और 17 मार्च को विधानसभा में इस बजट पर विस्तार से चर्चा होगी.
विपक्षी दल ने कहा - ये आंकड़ों का बजट है
बता दें कि कांग्रेस का आरोप है कि ये बजट जनता के हित में नहीं है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि प्रदेश के कई किसान ऐसे हैं जिन्हें समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है. यही नहीं, कांग्रेस ने जल-जीवन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस की मानें तो, प्रदेश में कर्ज बढ़ रहा है और ये सिर्फ आंकड़ों का बजट है. सरकार ने दलित और आदिवासी विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई.
ये भी पढ़ें :
• मध्य प्रदेश के बजट में जानें किस वर्ग को क्या मिला ? यहां देखें पूरी डिटेल
• वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान! लाडली बहनों को पेंशन, केंद्र सरकार की इन योजनाओं से जोड़ेंगे
वित्त मंत्री बोले- कोई भी योजना बंद नहीं होगी
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लाडली बहना योजना को लेकर कहा कोई योजना बंद नहीं होगी , न राशि की कटौती की जाएगी. बजट का विरोध करने पर उन्होंने कांग्रेस पर निशान भी साधा है. साथ ही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण को इन लाइनों के साथ खत्म किया - आंकड़े नहीं विश्वास लिखा है हमने अब आकाश लिखा है. जबकि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के बजट का सार यह है कि बजट बढ़ाकर कर्ज की सीमा बढ़ाना है. ताकि करप्शन और कमीशन बढ़ाया जा सके.
• वित्त मंत्री के पिटारे से निकलीं 3 लाख नौकरियां, युवाओं व स्टूडेंट्स के लिए हुए बड़े ऐलान