
MP Vidhan Sabha Budget 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा में आज यानी बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया जाएगा. इस बजट से जहां राज्य की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं. वहीं, प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट पेश होने से पहले इसे नकार दिया है. विपक्ष इसे कर्ज की पोटली करार देकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहा है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायकों ने अपने सिर पर काले रंग की पोटली रख रखी है. और खुद को जंजीरों से बांध रखा है.
कांग्रेस नेता अपने इस अनोखे अंदाज के जरिए राज्य की वित्तीय स्थिति को दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की अगवाई में कांग्रेस के विधायक विधानसभा के बाहर सिर पर कर्ज की पोटली और शरीर पर जंजीर लपेट कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह जनता के सिर पर कर्ज का बोझ है. बीजेपी की सरकार हर व्यक्ति पर कर्ज बढ़ा रही है. इस सरकार ने जनता को कर्ज की जंजीरों में जकड़ दिया है.
राज्य पर है 53 हजार करोड़ रुपये का कर्ज
दरअसल, मध्य प्रदेश पर साल दर साल कर्ज बढ़ता जा रहा है. हालत ये है कि मोहन सरकार ने बजट से पहले मात्र डेढ़ महीने के भीतर 18 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है. वहीं, मात्र एक साल के भीजर 23 हजार करोड़ रुपये का कर्ज राज्य सरकार ने लिया है. इस प्रकार राज्य पर इस वक्त कुल 53 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. लिहाजा, विपक्ष अपने प्रदर्शन के जरिए दिखा रहा है कि मध्य प्रदेश कर्ज के मकड़जाल में फंस चुका है.
सरकार ने की बजट की तारीफ
वहीं, बजट से पहले कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट ब्रीफिंग में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विकास का बजट होगा. उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 52 हजार से ज्यादा हो गई है. बजट में सभी पहलुओं को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बजट के बाद बीहड़ में फसल पैदा होगी. उन्होंने कहा कि बीहड़ में सिंचाई के लिए प्रावधान किए गए हैं. यहां हार्टिकल्चर कॉलेज खुलेगा, जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 1000 करोड़ राशि दी जाएगी. इसके लिए बीहड़ की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले इकोनामिक सर्वे आया था, जिसमें बताया गया कि 2004 में प्रति व्यक्ति आय 11000 थी, वह बढ़कर अब 1 लाख 52 हजार से भी ज्यादा हो गई है.