विज्ञापन
This Article is From May 20, 2024

MP Board Compartment 2024: 'रुक जाना नहीं' के तहत 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 2.55 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

MP Board Ruk Jana Nahi 10th-12th Examinations: 10वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित होंगी.

MP Board Compartment 2024: 'रुक जाना नहीं' के तहत 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 2.55 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

MP Board/MPSOS Ruk Jana Nahi: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल विद्यार्थियों के लिए रुक जाना नहीं (RJN) और आ लौट चलें योजना (ALC) शुरू की है.  इसके तहत सोमवार, 20 मई से परीक्षाएं शुरू हो रही है. इस परीक्षा का आयोजन राज्य ओपन बोर्ड की ओर से किया जा रहा है. कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 20 मई 2024 से  7 जून 2024 चलेगी. ये परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक चलेगी. वहीं 10वीं छात्रों के लिए ये परीक्षा का आयोजन 21 मई, 2024 से 6 जून 2024 तक किया जाएगा. परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. 

2.55 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

रुक जाना नहीं (RJN) और आ लौट चलें योजना (ALC) के तहत मध्य प्रदेश के ढाई लाख से अधिक विद्यार्थियों को एक बार फिर मौका मिल रहा है.  इसके लिए प्रदेशभर में 419 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं इस परीक्षा में दो लाख 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. दरअसल, 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत 2 लाख 42 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 'आ लौट चलें' के तहत 11 हजार विधार्थी और ओपन बोर्ड की परंपरागत ते तहत परीक्षा में नौ हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

दो पाली में परीक्षाएं आयोजित

परीक्षा दो पाली में आयोजित होंगी. 10वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित होंगी. परीक्षा के दौरान पर्वेक्षक और केंद्राध्यक्ष लगातार निगरानी रखेंगे. पर्चा खत्म होने पर उत्तर पुस्तिकाएं नोडल कार्यालय में ही जमा की जाएगी. 

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • एडिमट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी सबसे पहले MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, (जहां एडमिट कार्ड आरजेएन/एएलसी परीक्षा मई-जून 2024 लिखा हो)
  • एक नया पेज खुल जाएगा. 
  • अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • आपका MPSOS रुक जाना नहीं एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. 

ये भी पढ़े: IPL 2024 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close