विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

MPSOS Exam 2023 : एमपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं, 12वीं के टाइम टेबल, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा?

मध्य प्रदेश बोर्ड (Mp Board) ने मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) बोर्ड में होने वाले 10वीं और 12 वीं की होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने यह जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है.

MPSOS Exam 2023 : एमपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं, 12वीं के टाइम टेबल, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा?

Mp Board Exam 2023 : मध्य प्रदेश बोर्ड (Mp Board) ने मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) बोर्ड में होने वाले 10वीं और 12 वीं की होने वाली परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल ने यह जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. एमपी बोर्ड की यह परीक्षाएं 'रुक जाना नहीं ' (Ruk Jana Nahi) और  'आओ लौट चलें' (Aao Laut Chale) स्कीम के तहत आयोजित की जाती है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक एमपी ओपन बोर्ड में कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होगी जो 28 दिसंबर 2023 को समाप्त होंगी. वही एमपी ओपन बोर्ड में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक चलेंगी. ऐसे में जो छात्र एमपी बोर्ड के कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में असफल रहे हैं, या किसी विषय में कंपार्टमेंट लग गया है या फिर फेल हो गए हैं वह इस परीक्षा में भाग लेकर पास होकर अपना साल सुधार सकते हैं. कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियली वेबसाइट mpsos.nic.in से बोर्ड परीक्षा 2023 के टाइम टेबल को देखकर डाउनलोड कर सकते हैं.

जाने बोर्ड परीक्षा की टाइमिंग
एमपी बोर्ड की एमपी ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली में एमपी ओपन बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा होगी.परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक चलेगी वहीं दूसरी पाली में एमपी ओपन बोर्ड की 10वीं की परीक्षा होगी जो दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.

एमपी ओपन बोर्ड में क्लास 10वीं का टाइम टेबल
मैथमेटिक्स - 15 दिसंबर 2023
संस्कृत - 18 दिसंबर 2023
साइंस - 19 दिसंबर 2023
हिंदी - 20 दिसंबर 2023
सोशल साइंस - 21 दिसंबर 2023
इंग्लिश - 22 दिसंबर 2023
उर्दू - 26 दिसंबर 2023
एनएसक्यूएफ विषय - आईटी और आईटीएस,निजी सुरक्षा, सौंदर्य और कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, खुदरा,परिधान निर्मित यूपीएस और होम फर्निशिंग,कृषि, नलसाजी -27 दिसंबर 2023
मराठी, गुजराती,पंजाबी,सिंधी,पेंटिंग,तबला वादन(163),कंप्यूटर - 28 दिसंबर 2023

ये भी पढ़े : आत्मानंद इंग्लिश स्कूल : आज निकलेगी लॉटरी, किसके लिए रिजर्व हैं सीटें?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close