MP Board Exam New Time Table: एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि और टाइम टेबल में बदलाव किया है. एमपी बोर्ड ने अपना संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, 19 मार्च, 2025 को होने वाली दोनों परीक्षा अब 21 मार्च 2025 को होगी. 10वीं के विज्ञान विषय के पेपर और 12वीं के NSQF (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) और शारीरिक शिक्षा के पेपर की तारीख और समय में बदलाव किया गया है.
MP बोर्ड ने बदली 10वीं-12वीं की परीक्षा की डेट
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने होली के त्योहार के चलते कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है. बोर्ड ने रंग पंचमी के दिन होने वाले पेपर का डेट बदल दिया है. अब पेपर 19 मार्च की जगह 21 मार्च को होगा.
कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं के एनएसक्यूएफ विषय और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा तिथियां अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च 2025 को होंगी.
10वीं बोर्ड परीक्षा में बदलाव
पहले जारी टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं बोर्ड की विज्ञान विषय की परीक्षा 19 मार्च 2025 को होनी थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. नए आदेश के अनुसार, 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा 21 मार्च 2025 को होगी.
12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव
इसी तरह 19 मार्च को होने वाली 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. नए टाइम टेबल के अनुसार, 19 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 21 मार्च 2025 को होगी.
बता दें कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पहले ही टाइम टेबल घोषित कर दिया था, लेकिन अब बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है.
क्यों परीक्षा की तिथियों में किया गया बदलाव
दरअसल, 13 मार्च 2025 को होलिका दहन है. इसके बाद 14 मार्च को रंगों की त्योहार होली खेली जाएगी, जबकि 19 मार्च को रंगपंचमी है. बता दें कि मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रंगपंचमी का त्योहार होली की तरह ही मनाते हैं. वहीं प्रदेश के कई जिलों में इस दिन स्थानीय अवकाश भी रहता है. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है.
ये भी पढ़े: दो राज्यों में आता है भारत का ये इकलौता जिला, नहीं जानते होंगे आप इसका नाम? जानें इसकी खासियत
ये भी पढ़े: Holi 2025: 14 या 15 मार्च... कब है होली? इस दिन जलेगी होलिका, यहां जानिए सही डेट और शुभ मुहूर्त