विज्ञापन

बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन; 10वीं के एक और 12वीं के दो पेपर की तारीख बदली

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव किया है. 10वीं का हिंदी पेपर अब 11 फरवरी की जगह 6 मार्च को होगा. वहीं 12वीं के उर्दू और मराठी का पेपर 9 फरवरी से बदलकर 6 मार्च को और हिंदी का पेपर 7 फरवरी से बदलकर 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा.

बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन; 10वीं के एक और 12वीं के दो पेपर की तारीख बदली

MP Board Exam Timetable Change 2026: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है. हाईस्कूल (10वीं) का हिंदी का पेपर, जो पहले 11 फरवरी को होना था, अब 6 मार्च को आयोजित होगा. हायर सेकेंडरी (12वीं) के उर्दू और मराठी का पेपर 9 फरवरी की जगह 6 मार्च को, जबकि 12वीं का हिंदी का पेपर 7 फरवरी की जगह 7 मार्च को लिया जाएगा. छात्रों को अपनी तैयारी नई तिथियों के अनुसार ढालने की सलाह दी गई है.

किस-किस पेपर की तारीख बदली

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 10वीं का हिंदी अब 6 मार्च को होगा. 12वीं के उर्दू और मराठी विषयों की परीक्षा 6 मार्च को तय की गई है, और 12वीं हिंदी की परीक्षा 7 मार्च को आयोजित होगी. यह बदलाव केवल इन विषयों के लिए है; अन्य पेपर पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगे.

परीक्षा समय, निर्देश और अन्य जानकारी

सभी लिखित परीक्षाएं सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होंगी. परीक्षार्थियों को सुबह 8:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना जरूरी है; 8:45 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 10 मार्च 2026 के बीच संचालित होंगी. डी.पी.एस.ई. (विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा) का कार्यक्रम यथावत है. मंडल ने निर्देश दिया है कि संशोधित टाइम टेबल स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर प्रमुखता से लगाया जाए ताकि सभी विद्यार्थियों तक जानकारी समय पर पहुंच सके.

Latest and Breaking News on NDTV

Latest and Breaking News on NDTV

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close