विज्ञापन

MP SIT: भोपाल कांड के बाद जागी MP सरकार, राज्य स्तरीय SIT का गठन, ये अधिकारी शामिल

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय SIT बनाया गया है. इस टीम की कमान भोपाल देहात के आईजी अभय सिंह को सौंपी गई है. वहीं इस टीम में 5 अधिकारियों को शामिल किया गया है.

MP SIT: भोपाल कांड के बाद जागी MP सरकार, राज्य स्तरीय SIT का गठन, ये अधिकारी शामिल

SIT Formed to Stop Fraud and Conversion of Girls: मध्य प्रदेश में दबाव और धोखे से धर्मांतरण के लगातार आ रहे मामले के बाद मध्य प्रदेश सरकार एक्शन मोड है. दरअसल, प्रदेश में लड़कियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से प्रेमजाल, धोखे, धमकी के माध्यम से धर्मांतरण को लेकर राज्यस्तरीय SIT का गठन किया गया. डीजीपी कैलाश मकवाना ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया. पूरे मध्य प्रदेश के सभी मामलों की जांच के लिए राज्य स्तरीय SIT बनाया गया है. 

मध्य प्रदेश में राज्य स्तरीय SIT का गठन

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में ऐसी आपराधिक गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें सामाजिक रूप से असुरक्षित और कमजोर वर्ग की बालिकाओं, महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से प्रेमजाल, धोखे, धमकी या अन्य प्रलोभनों के माध्यम से लक्ष्य बनाकर मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक शोषण किया गया है. इन घटनाओं में पीड़ितों का कथित रूप से भय, दबाव या धोखे के आधार पर धर्मांतरण कराया गया है.

आदेश में आगे कहा गया कि ऐसी घटनाएं न केवल आपराधिक प्रकृति की हैं,बल्कि महिलाओं की गरिमा, स्वतंत्रता व समाज में शांति व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती प्रस्तुत करती हैं. एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया जाता है, जो इन जिलों से संबंधित घटनाओं की समग्र जांच करेगा.

टीम की कमान भोपाल देहात के आईजी अभय सिंह को सौंपी गई है. उनके सहयोगी के रूप में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और पुलिस मुख्यालय के 3 वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे. 

इन बिंदुओं पर SIT करेगी जांच

1. संबंधित जिलों में हुई ऐसी घटनाओं की पहचान और विस्तृत जाँच करना, जिनमें बालिकाओं या महिलाओं को बहलाकर, धमकाकर या प्रलोभन देकर धर्मातरण के लिए विवश किया गया हो.

2. घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों, संगठनों या गिरोहों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करना.

3. किसी अंतरराज्यीय या विदेशी नेटवर्क की संलिप्तता की जांच करना.

4. जिलों के पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज, पुलिस महानिरीक्षक जोन, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाइयों, विशेष शाखा के साथ अन्य संबद्ध एजेंसियां SIT को पूरा सहयोग प्रदान करेंगी.

5. पुलिस मुख्यालय भोपाल स्तर पर महिला सुरक्षा शाखा द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

SIT में ये अधिकारी शामिल

1. पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल (देहात) जोन (अध्यक्ष)

2. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय), नगरीय पुलिस भोपाल ( सदस्य )

3. सहायक पुलिस महानिरीक्षक, महिला सुरक्षा शाखा,  (सदस्य)

4. सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अ.अ.वि. पुलिस मुख्यालय भोपाल (सदस्य)

5. पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल, भोपाल (सदस्य)

ये भी पढ़े: CM साय बोले- 'बचपन में परिवार की जिम्मेदारी ने खेल-कूद के लिए समय नहीं दिया, सेवा में मिलता है सुकून'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close