MP Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के हाई प्रोफाइल पारदी हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी और बर्खास्त एसआई रामवीर कुशवाह को ग्वालियर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने फरार आरोपी कुशवाह को 1 लाख के पर्सनल ब्रांड पर जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि मामले में अभी तक आत्माराम का शव नहीं मिला है.
दरअसल, पूर्व एसआई रामवीर कुशवाह बहुचर्चित आत्माराम पारदी के मामले में मुख्य आरोपी हैं. वह साल 2023 से फरार चल रहा है, उसकी गिरफ्तारी के लिए CID के प्रतिवेदन पर मार्च महीने में उस पर इनामी राशि बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी थी. इससे पहले आरोपी रामवीर सिंह कुशवाहा पर 30 हजार रुपये का इनाम था. इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. बीते शनिवार को ग्वालियर हाईकोर्ट ने आरोपी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत दे दी. इसकी सबसे बड़ी वजह आत्माराम पारदी का शव नहीं मिलना है.
अब सामने आ सकता है पूर्व एसआई
पूर्व एसआई रामवीर कुशवाह पर इस मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी. इसी कारण से वह फरार चल रहा था, लेकिन अब कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आरोपी सामने आ सकता है.
क्या है मामला?
आत्माराम पारदी हत्याकांड साल 2015 का है. परिजनों का आरोप है कि आत्माराम अपनी मौसी के फूलों का विसर्जन करने पार्वती नदी में गया था. इस दौरान वहां पुलिस पहुंची और रामवीर सिंह कुशवाहा ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को भी गायब कर दिया. CID ने इस मामले में एक आरक्षक योगेंद्र सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, वह 2 साल से जेल में बंद रहा. एक अन्य आरोपी दिनेश गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद उसे जमानत मिल गई थी. लेकिन, बर्खास्त एसआई रामवीर कुशवाह अभी भी फरार है. उसकी संपत्ति कुर्क करने के नोटिस लगाए गए थे, लेकिन अभी तक वह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: मां से कहा- बुधनी जा रहा, दुनिया से चला गया बेटा, नर्मदा नदी में मिला लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव
ये भी पढ़ें: महिला पर हमला कर स्कूल में घुसा सियार, बच्चों समेत 11 ग्रामीणों को किया घायल, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
ये भी पढ़ें: शाजापुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल, एक युवक की हालत गंभीर; इंदौर रेफर