MP Assembly Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. विधानसभा सत्र की कार्यवाही वंदे मातरम के साथ शुरू हुआ. सत्र शुरू होने के बाद उप चुनाव में निर्वाचित हुए सदस्यों ने शपथ ली. इसके बाद सुप्रसिद्ध बैगा चित्रकार पद्म श्री जोधइया बाई के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.
इन विधायकों ने ली शपथ
इस दौरान रमाकांत भार्गव, कमलेश प्रताप शाह को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शपथ दिलाई. बता दें कि कमलेश शाह बीजेपी के विधायक है और उन्होंने अमरवाड़ा सीट से उपचुनाव जीता है. वहीं बुधनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रमाकांत भार्गव उपचुनाव जीते हैं.
जोधइया बाई के निधन पर सीएम ने शोक व्यक्त किया
शपथग्रहण के बाद सदन में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही सुप्रसिद्ध बैगा चित्रकार पद्म श्री जोधइया बाई के निधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया.
पहले दिन इन मुद्दों पर हुई बहस
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद डबरा विधायक सुरेश राजा ने चेक डैम के निर्माण को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कितनी बड़ी राशि खर्च हो गई, चेक डैम कहां बने हुए हैं. जिसपर पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अगर कहीं पर आशंका है तो जांच कराई जा सकती है. मैं इस मुद्दे को दिखाऊंगा.
इसके बाद गलत जानकारी देने के मामले में कार्य सूची में शामिल कराए जाने का मुद्दा जयवर्धन ने उठाया. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों के साथ यही समस्या है कि उन्हें गलत जानकारी दी जाती है.
सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों का दिखा तेवर
सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों का तेवर देखने को मिला. विधानसभा से कांग्रेस नेताओं खाद के मुद्दे को लेकर वॉकआउट किया. वहीं कई विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए. जिसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार, 17 दिसंबर तक स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़े: MP Assembly Session: 'मध्य प्रदेश घोटाला प्रदेश है' विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों का हंगामा