विज्ञापन
Story ProgressBack

Sehore: इछावर से BJP प्रत्याशी वर्मा की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में हुए भर्ती

करण सिंह वर्मा की तबीयत बीती रात को खराब हो गई थी. उन्हें बुखार और घबराहट की समस्या थी, जिसके बाद स्थानीय चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज कराया गया. सोमवार सुबह फिर से घबराहट होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया.

Read Time: 2 min
Sehore: इछावर से BJP प्रत्याशी वर्मा की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में हुए भर्ती
सोमवार सुबह घबराहट होने के बाद करण सिंह वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए चल रहे चुनाव प्रचार (Election Campaign) के बीच इछावर विधानसभा क्षेत्र (Ichhawar Assembly Constituency) के बीजेपी प्रत्याशी करण सिंह वर्मा (BJP Candidate Karan Singh Verma) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल (Sehore District Hospital) में भर्ती किया गया है. वर्मा का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है.

देर रात बिगड़ी वर्मा की तबीयत

जानकारी के अनुसार, इछावर विधानसभा क्षेत्र (Ichhawar Assembly Seat) के बीजेपी प्रत्याशी और विधायक करण सिंह वर्मा की तबीयत बीती रात को खराब हो गई थी. उन्हें बुखार और घबराहट की समस्या थी, जिसके बाद स्थानीय चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज कराया गया. सोमवार सुबह फिर से घबराहट होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.

डॉक्टरों की निगरानी में वर्मा की जांच जारी

सीहोर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रवीर गुप्ता का कहना है कि करण सिंह वर्मा को बुखार के अलावा घबराहट होने की शिकायत पर उनकी जांच की जा रही है. ज्यादा थकान और मौसम में आए बदलाव के कारण ऐसा होने की संभावना है. फिलहाल चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें - सिंधिया ने एक बार फिर दिग्विजय और कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा- ये सर्दियों में आने वाले प्रवासी पक्षी जो...

ये भी पढ़ें - CM शिवराज ने राहुल गांधी के दौरे से पहले पूछा-कांग्रेस ने MP में कितने OBC मुख्यमंत्री बनाए?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close