विज्ञापन

MP में उपचुनाव की तैयारियां तेज, BJP से कमलेश शाह... क्या अमरवाड़ा सीट पर प्रत्याशी को लेकर उलझन में पड़ी कांग्रेस?

MP Assembly Byelection 2024 : विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दो प्रभारी सुखदेव पांसे और सुनील जायसवाल के नाम का ऐलान कर दिया गया है. वो जल्द ही छिंदवाड़ा पहुंचकर सर्वसम्मति से प्रत्याशी का चयन करेंगे.

MP में उपचुनाव की तैयारियां तेज, BJP से कमलेश शाह...  क्या अमरवाड़ा सीट पर प्रत्याशी को लेकर उलझन में पड़ी कांग्रेस?

Amarwada seat: मध्य प्रदेश में 10 जुलाई को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. ये सीट दिसंबर 2023 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई है. माना जा रहा है कि कमलेश शाह अब यहां से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल, अमरवाड़ा के विधायक रहे कमलेश शाह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके इस्तीफा देने के बाद ये सीट खाली हुई है. 

उपचुनाव की तैयारियों के बीच छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद बंटी साहू और पूर्व विधायक कमलेश शाह सहित छिंदवाड़ा के अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अमरवाड़ा सीट के चुनाव को लेकर चर्चा भी की. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी एक-दो दिन में अमरवाड़ा से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है. 

बता दें कि छिंदवाड़ा की एक सीट पर उपचुनाव होनी है, जबकि और सभी विधानसभा सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है.

उलझन में पड़ी कांग्रेस

इधर, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तारीख तय होते ही राजनीतिक दलों में टिकट की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीजेपी से पूर्व विधायक कमलेश शाह का दावा मजबूत माना जा रहा है तो वहीं कांग्रेस के लिए एक बार फिर समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल, अब तक इस सीट पर कमलेश शाह ही उनके एकमात्र टिकट दावेदार हुआ करते थे जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि पिछले 15 सालों से अमरवाड़ा विधानसभा पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कमलेश शाह का ही दबदबा रहा. ऐसे में कांग्रेस में नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है.

MP में इस दिन होगी उपचुनाव

14 जून से गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यहां 10 जुलाई को वोटिंग होगी. यहां नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून, नामांकन की जांच 24 जून और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून होगी. हालांकि मतगणना 13 जुलाई को होगी. 

ये भी पढ़े: कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जो होंगे नए आर्मी चीफ, जनरल मनोज पांडे की लेंगे जगह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Murder : रिटायर्ड फौजी ने पूर्व बैंक कर्मी को ऐसे दी दर्दनाक मौत, लोगों में भयंकर गुस्सा, जांच जारी
MP में उपचुनाव की तैयारियां तेज, BJP से कमलेश शाह...  क्या अमरवाड़ा सीट पर प्रत्याशी को लेकर उलझन में पड़ी कांग्रेस?
Gwalior Energy Minister Pradyuman Singh Tomar Viral Video Angry woman apologizes touching feet
Next Article
Video : MP के इस मंत्री ने नाराज महिला के पैर छूकर मांगी माफ़ी, फिर अफसरों को लगाई फटकार
Close