Amarwada seat: मध्य प्रदेश में 10 जुलाई को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. ये सीट दिसंबर 2023 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने से खाली हुई है. माना जा रहा है कि कमलेश शाह अब यहां से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल, अमरवाड़ा के विधायक रहे कमलेश शाह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके इस्तीफा देने के बाद ये सीट खाली हुई है.
उपचुनाव की तैयारियों के बीच छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद बंटी साहू और पूर्व विधायक कमलेश शाह सहित छिंदवाड़ा के अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अमरवाड़ा सीट के चुनाव को लेकर चर्चा भी की. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी एक-दो दिन में अमरवाड़ा से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है.
बता दें कि छिंदवाड़ा की एक सीट पर उपचुनाव होनी है, जबकि और सभी विधानसभा सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है.
उलझन में पड़ी कांग्रेस
इधर, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तारीख तय होते ही राजनीतिक दलों में टिकट की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीजेपी से पूर्व विधायक कमलेश शाह का दावा मजबूत माना जा रहा है तो वहीं कांग्रेस के लिए एक बार फिर समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल, अब तक इस सीट पर कमलेश शाह ही उनके एकमात्र टिकट दावेदार हुआ करते थे जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि पिछले 15 सालों से अमरवाड़ा विधानसभा पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कमलेश शाह का ही दबदबा रहा. ऐसे में कांग्रेस में नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है.
MP में इस दिन होगी उपचुनाव
14 जून से गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यहां 10 जुलाई को वोटिंग होगी. यहां नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून, नामांकन की जांच 24 जून और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून होगी. हालांकि मतगणना 13 जुलाई को होगी.
ये भी पढ़े: कौन हैं लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी जो होंगे नए आर्मी चीफ, जनरल मनोज पांडे की लेंगे जगह