
MP Anganwadi Supervisor Result 2025 Out, Top 10 and Merit List : महिला पर्यवेक्षक परीक्षा का परीक्षा परिणाम शनिवार देर रात जारी कर दिए गए हैं. इस बार कल्पना, रूपांशी और वर्षा ने बाजी मारी है. इन प्रतिभागियों ने 100 में से पूरे 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं. वहीं Shradha शर्मा, प्रियंका कुशवाहा और श्वेता सोनी क्रमश: चौथे, पांचवे और छठवें नंबर हैं. इन्होंने 99 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं.
MP Anganwadi Supervisor Result Top 10 List यहां देखे टॉप 10 की लिस्ट
Parvekshak_2024_Top10 by tarunendra111 on Scribd
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने जैसे ही रिजल्ट जारी किया तो साइट पर कैंडिडेट्स अपना-अपना परिणाम देखने में जुट गए.बता दें, मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी सुपरवाइजर या महिला सुपरवाइजर का रिजल्ट को लेकर लंबे समय से इंतजार था. अगर आप भी इसके परीक्षा में शामिल हुए थे और उत्तर कुंजी चेक कर लिए हैं तो आप सभी अपना रिजल्ट आसानी से जांच कर पाएंगे. रिजल्ट का जांच कैसे करना है इसके बारे में इसी पेज पर नीचे देखने को मिल जाएगा.
MP Anganwadi Supervisor Result 2025 Merit list : यहां देखें मैरिट लिस्ट
मैरिट लिस्ट की बात करें तो कर्मचारी चयन मंडल ने 77 पेज की एक PDF जारी की है. जो नीचे दी गई है.
MBVMERIT by tarunendra111 on Scribd
जानें ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
अब लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में दिए गए लिंक “रिजल्ट – महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा – 2024” पर क्लिक करना होगा
एमपी महिला पर्यवेक्षक पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2024 की रिजल्ट पेज पर आ जाएंगे.
अब रिजल्ट सेक्शन के अंतर्गत अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि प्रारूप में दर्ज करें और अपनी मां के नाम के पहले 2 अक्षर + आधार नंबर के अंतिम 4 अंक दर्ज करें.
इसके बाद उस पेज में दिखाए अनुसार, दो संख्याओं का हल करें.
अंत में MP ESB सर्वर से रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए SEARCH बटन पर क्लिक करें
अब आपके सामने रिजल्ट खुल कर आपके सामने आ जाएगा