Ujjain Accident News: नशे में धुत कार चालक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, घटना में दो दंपतियों की मौके पर ही मौत

MP News: एक कार चालक ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइकों पर सवार चार लोगों की मौत गई. कार चालक नशे में बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दो बाइकों पर सवार चार लोगों की मौत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक शराबी कार चालक ने बाइक सवार दो दंपतियों को टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौत हो गई. उज्जैन स्थित उन्हेल मार्ग पर बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक शराबी कार चालक ने बारी-बारी से दो बाईक (Bike) को टक्कर मार दी.

इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार दो दंपतियों की मौत हो गई. इस हादसे में कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एक बाइक जलकर खाक हो गई. इस घटना में कर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

नशे में था कार चालक

बताया जा रहा है आरोपी विनोद अत्यधिक शराब के नशे में अपनी अर्टिका कार से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान उसने शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर गांव गोयला में सामने से आ रही एक बाइक में टक्कर मार दी. इस बाइक पर माकड़ौन निवासी मुंशी खां और उसकी पत्नी जुबैदा सवार थे. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.   

Advertisement

ये भी पढ़ें: हिट एंड रन: ग्वालियर में बेकाबू ट्रक ने पहले ई-रिक्शा को रौंदा फिर कई लोगों को कुचला, एक की मौत, 6 घायल

फिर दूसरी बाइक को मारी टक्कर

इसके बाद विनोद ने थोड़ी दूर पर सामने से आ रहे एक और बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक पर सवार जसवंत और उसकी पत्नी निर्मला की भी मौत हो गई. इस टक्कर के बाद बाइक पर सवार पति-पत्नी उछलकर काफी दूर जाकर गिरे और उनकी बाइक में भी आग लग गई. वहीं, इस हादसे के बाद कार ने भी चार पलटी खाई. इसके बाद ग्रामीणों ने विनोद को कार से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

कार्यक्रम में होने गए थे शामिल

पुलिस के अनुसार मुंशी खां और उसकी पत्नी जुबैदा नागदा में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान वह हादसे की चपेट में आ गए. वहीं, जसवंत अपनी पत्नी के साथ शहर जा रहा था. जसवंत फेरी लगाने का काम करता था. उसके दो बच्चे भी हैं, जो इस घटना के बाद अनाथ हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: MP ELection 2023: पूर्व मंत्री माया सिंह ने किया नामांकन दाखिल, विरोध के बीच मौजूद रहे संगठन के ये नेता

Topics mentioned in this article