Morena Couple Suicide Case: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिस घर में शाम को बारात आने वाली थी, उसी घर की बेटी और उसके प्रेमी के शव सुबह पेड़ से लटके मिले. शादी से ठीक कुछ घंटे पहले हुए इस दर्दनाक घटनाक्रम ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.
दरअसल, मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के तिलौआ गांव में 19 वर्षीय भारती कुशवाहा की आज शादी होने वाली थी. घर में तैयारी चल रही थी और बारात दूर के गांव से आने वाली थी. लेकिन सुबह ऐसी खबर मिली जिसने खुशियों को मातम में बदल दिया.
गांव के युवक से था प्रेम प्रसंग
भारती का गांव के ही 22 वर्षीय युवक रवि कुशवाहा से प्रेम संबंध था. दोनों की मोहब्बत घरवालों की मर्जी के अनुसार मुकाम नहीं पा सकी. बताया जा रहा है कि शादी तय होने के बाद से ही दोनों मानसिक रूप से काफी परेशान थे.
खेत में पेड़ से लटके मिले दोनों के शव
सुबह जब भारती घर से गायब मिली, तो परिजन तलाश करने निकले. गांव के पास खेतों में लगे एक पेड़ पर उन्हें ऐसा दृश्य दिखा कि सभी की चीख निकल गई. भारती और रवि एक ही फंदे पर पेड़ से लटके मिले. दोनों ने भारती की साड़ी के दोनों सिरों को बांधकर फांसी का फंदा बनाया था.
परिजनों को लगा गहरा सदमा
घरवालों ने बताया कि भारती सुबह किसी से बिना कुछ बताए बाहर निकल गई थी. तलाश करते-करते जब परिजन खेत पहुंचे, तो उन्हें दोनों के शव दिखाई दिए. शादी का घर मातम में बदल गया और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. सूचना मिलते ही देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोरा अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे.
मर्ग कायम कर जांच शुरू
देवगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी प्रेम प्रसंग में विफलता और शादी के दबाव को आत्महत्या की वजह बता रही है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.