विज्ञापन

8 दोषियों को आजीवन कारावास, कई किमी तक चलते वाहन पर बरसाई थीं ताबड़तोड़ 50 से ज्यादा गोलियां

Madhya Pradesh Hindi News: मुरैना कोर्ट ने हत्या और हत्या के प्रयास के 8 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. यह मामला 2019 में जौरा थाना क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले से जुड़ा है.

8 दोषियों को आजीवन कारावास, कई किमी तक चलते वाहन पर बरसाई थीं ताबड़तोड़ 50 से ज्यादा गोलियां

Morena Court: मुरैना कोर्ट ने हत्या एवं हत्या के प्रयास के 8 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सजा के साथ डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. वहीं, साक्ष्य के अभाव में तीन आरोपियों को कोर्ट ने बरी किया है. जिला एवं सत्र न्यायालय के विशेष न्यायालय ने यह फैसला गुरुवार को सुनाया है.

जौरा थाना क्षेत्र में 7 अगस्त 2019 को एक दर्जन आरोपियों ने जानलेवा हमला किया. यह हमला पंचायत जौरा के कर्मचारी शिवचरन शाक्य, जगन्नाथ सिंह सिकरवार के वाहन पर किया गया था. इस दौरान जौरा क्षेत्र के बिलगांव से मुरैना गांव तक एमएस रोड पर वाहन पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं.

50 से ज्यादा गोलियां बरसाईं

पीड़ितों के वाहन में 50 से ज्यादा गोली लगने के निशान मिले थे. वाहन में बैठे शिवचरन शाक्य, जगन्नाथ सिकरवार, सुभाष सिकरवार, सतेन्द्र सिकरवार, सौरभ सिकरवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शिवचरन शाक्य की मौत हो गई थी. उस दौरान जिले में हड़कंप मच गया था, क्योंकि ऐसा कभी भी जिले में नहीं हुआ था.

12 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

सुभाष सिकरवार की शिकायत पर 12 आरोपियों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की तो आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले. पुलिस ने चार्जशीट दायर की और आरोपियों को कोर्ट में भी पेश किया.

काफी दिनों तक चली जांच और सुनवाई के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश ने 8 आरोपियों को दोषी माना और सजा सुनाई. वहीं, तीन आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी किए गए. इस मामले में एक आरोपी अभी फरार भी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दो सगे भाइयों ने ट्रेन से कटकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखकर आत्महत्या की बताई ये वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close