मध्य प्रदेश के मुरैना नगर निगम के मदालखत दस्ता प्रभारी फरमान खान पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमलावरों ने शासकीय वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना दोपहर बाद अम्बाह रोड पर हुई, जब फरमान खान अपने वाहन से निरीक्षण पर जा रहे थे. इस हमले में फरमान खान और वाहन चालक दोनों घायल हो गए. हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायल कर्मचारी थाना स्टेशन रोड पहुंचे, जहां पुलिस ने फरमान खान का चिकित्सकीय परीक्षण कराया और इलाज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से जुड़ा मामला
नगर निगम मदालखत दस्ता प्रभारी फरमान खान ने हमले के पीछे शहर के अतिक्रमणकारियों पर संदेह जताया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि विगत दिनों वार्ड नंबर 31 में फूटी पुलिया के पास अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, जिसे निगम अमले द्वारा हटाया गया था.
24 घंटे में परिणाम भुगतने की दी थी चेतावनी
फरमान खान के अनुसार, अतिक्रमण हटाए जाने के बाद संबंधित लोगों ने उन्हें 24 घंटे के भीतर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. पुलिस को संदेह के आधार पर कुछ अतिक्रमणकारियों के नाम भी बताए गए हैं.
निरीक्षण के दौरान हुआ हमला
आज दोपहर बाद फरमान खान नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 में राष्ट्रीय राजमार्ग 552 के किनारे खोदे जा रहे कच्चे नाले का निरीक्षण करने जा रहे थे. इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने पीछा कर उनका वाहन रुकवाया और हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है.