
Fire spread in the village : छतरपुर जिले के घुवारा थाना अंतर्गत शाम करीब 5 बजे के दरम्यान समूचे क्षेत्र में बहुत ही भयावह आंधी तूफान आया, जिसमे कई गांवों में भारी नुकसान हुआ है. इसी में तहसील घुवारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामटोरिया के मजरा चिरोला गांव में इस आंधी तूफान के वजह से आग पूरे गांव में फैल गई, और एक-एक करके पूरे गांव को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
उसी समय एक 65 वर्षीय महिला गुलाबरानी यादव आग की चपेट में आ गई और घर मे ही जिंदा जल गई है. साथ तीन लड़के और एक लड़की गंभीर रूप से आग में जल गईं. वहीं, एक महिला भी गंभीररूप झुलसी है आग में. आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों के रोजमर्रा का सामान जलकर खाक हो गया है.
तेज आंधी की वजह से कई गांव प्रभावित
आंधी का प्रभाव जिले के कई गांवों में देखने को मिला. इस दौरान सड़कों पर पेड़ गिरे. इसकी वजह से यातायात प्रभावित रहा है. धूल भरी आंधी चलने के दौरान कई मकानों की छपर हवा में उड़ गईं. वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिली है. गर्मी के दौरान इन दिनों प्रदेश में मौसम ने एक दम से करवट बदली है.
चिरोला गांव की है घटना
ग्राम पंचायत रामटोरिया के गांव चिरोला गांव के इन लोगों के घर में लगी थी. सुरेंद्र यादव,मोती यादव,श्याम यादव,टीका यादव, हलकन यादव,भरत यादव,जगदीश यादव,रक्षपाल यादव, श्रीराम यादव,गोकल यादव,गोविंदी यादव,बलदेव यादव करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घरों में आग लगी, जिसमे टैक्टर ट्राली,घर की समस्त घर गृहस्थी का सामान,कपड़ा,गेहूं चालव,आटा से लेकर किसानी के कृषि यंत्र जल कर पूर्णरूप से नष्ट हो गए हैं. मौके पर तहसीलदार घुवारा कपिल शर्मा के साथ राजस्व की टीम एवं डॉक्टर आनंद यादव के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

छतरपुर जिले के बमनौरा थाना पुलिस चौकी रामटौरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम गुन्जौरा में आंधी तूफ़ान आने से एक पेड़ गिर गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृत व्यक्ति वृंदावन लोधी (50) बलराम लोधी (30) है. पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जेसीबी के द्वारा पेड़ को हटाकर तीनों लोगों को निकालकर प्राथमिक स्वस्थ केंद्र रामटौरिया भेजा गया, जहां डॉक्टर के द्वारा दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Road Accident में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर मौत, शिवपुरी के इस गांव में पसरा मातम
ये भी पढ़ें- पीने को पानी नहीं, पर बह रही है शराब की धार... अब परेशान बच्चों ने कलेक्टर से लगाई गुहार