विज्ञापन

पीने को पानी नहीं, पर बह रही है शराब की धार... अब परेशान बच्चों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गंज में स्थित एक स्कूल के बच्चों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि स्कूल के पास स्थित शराब की दुकान को हटाई जाए.

पीने को पानी नहीं, पर बह रही है शराब की धार... अब परेशान बच्चों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में आपको पानी मिले ना मिले लेकिन शराब जरूर आपको हर गांव में मिल जाएगी. इसी प्रकार का मामला ग्राम गंज में आया है जहां शराब की दुकान से परेशान बच्चों नें कलेक्टर से गुहार लगाई है. 

छतरपुर जिले के गंज हायर सेकेण्डरी स्कूल में लगभग 10 से 15 गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं. यहां कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. गंज में 700 से अधिक बच्चे और बच्चियां पढ़ती हैं. स्कूल के बगल में शराब की दुकान होने की वजह से कई तरह की समस्याएं आती हैं. यहां जो टीचर हैं वह बोलने से डर रहे हैं. उनका कहना है कि हमें कोई मतलब नहीं है. हमारा काम स्कूल परिषद में है. प्रिंसिपल आरके सोनी से जब बात की गई तो कमरे के सामने आने से उन्होंने मना कर दिया और कहा कि जिस प्रकार से शिक्षा व्यवस्थाएं चल रही हैं उसको देखते हुए टीचर किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. 

बच्चों के बैग में कट्टा 

छतरपुर जिले के कई स्कूलों में बच्चों के बैग में अवैध कट्टा भी मिले हैं और धमोरा के एक प्रिंसिपल को तो एक कक्षा ग्यारहवीं के छात्र ने गोली ही मार दी थी जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई थी. इसकी वजह से टीचर डर रहे हैं और कुछ बोलने से बच रहे हैं. हालांकि कई शिक्षकों का कहना है कि जिस प्रकार स्कूल के बगल में शराब की दुकान है उससे बच्चों को परेशानी होती है. कई बार कलेक्टर को आवेदन दिया है लेकिन जो शराब की दुकान है वह नहीं हटाई जा रही है,

फिर कलेक्टर से लगाई गुहार

फिर एक बार गंज के बच्चे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं और उन्होंने अपनी समस्या यहां बताई है. उन्होंने शिकायती आवेदन देतें हुये बताया कि स्कूल के पास शराब की दुकान होने से बच्चे परेशान हैं. आये दिन शराबी उनके साथ मारपीट करते हैं. जिला कलेक्टर से उन्होंने गुजारिश की कि यहां से शराब की दुकान हटाई जाए. कलेक्टर कार्यालय से शराब की दुकान कहीं और शिफ्ट करने का आश्वासन दिया है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close