विज्ञापन

Road Accident में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर मौत, शिवपुरी के इस गांव में पसरा मातम

Road Accident Shivpuri : दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर मौत हो गई है. मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद से मृतकों के गांव में मातम पसर गया है.

Road Accident में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर मौत, शिवपुरी के इस गांव में पसरा मातम
शिवपुरी में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर हुई मौत.

Road Accident Shivpuri : मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रन्नौद थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गणेशखेड़ा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस दौरान चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया. पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना शनिवार दोपहर की है. तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क कैसे क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं, बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है. सड़क पर बिखरे मासूम बच्चों के शवों को देख लोग सिहर उठे. उनकी रूह कांप उठी. 

चारों शवों को शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील लाया गया है, पोस्टमार्टम के लिए. सड़क पर चल रही बाइक पर सवार दो बच्चियों और दो लोगों को सामने से तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मारी. जिससे इनकी मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

चारों सदस्यों की मौके पर हुई मौत

बताया गया है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. दादा बेटा और उनकी दोनों नातिन शिवपुरी जिले के रन्नोद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. यह सड़क दुर्घटना इतनी भयानक थी कि चारों लोग मौके पर ही हमेशा के लिए मौत की नींद सो गए.यह आदिवासी परिवार शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेरोंना गांव का बताया गया है. जहां खबर सुनते ही मातम पसर गया.

गणेश खेड़ा पेट्रोल पंप के पास की है घटना

एक्सीडेंट खरेह के पास में माडा गणेश खेड़ा पेट्रोल पंप के पास होना बताया गया है, जिसमें किशन लाल आदिवासी उनका 27 साल का बेटा बंटी आदिवासी और नातिन 4 साल की पूनम और  3 साल की सलोनी आदिवासी की घटनास्थल पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- AI Park: छत्तीसगढ़ की एआई क्रांति! CM साय ने कहा डाटा सेंटर से खुलेंगी रोजगार की नई राहें

ये भी पढ़ें- Balaghat Tiger Attack: खेत में बाघ ने किया किसान का शिकार! शरीर का आधा हिस्सा गायब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close