विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2025

Heavy Rain Alert: MP के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना

Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 15 जिले रेड अलर्ट पर हैं. आइए जानते हैं प्रदेश के किस जिले का मौसम कैसा रहेगा? 

Heavy Rain Alert: MP के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना

Madhya Pradesh Rain Alert: मध्यप्रदेश में मानसून के बारिश का दौर तेज हो गया है. मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बालाघाट और अलीराजपुर जिलों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है. इन दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

बाकी जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.  नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सतना, मैहर, पन्ना, सिवनी और मंडला शामिल हैं.

इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. 

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है और प्रदेश के बीच से ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है.

राजधानी भोपाल में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है. 

क्या करें, क्या न करें?
    •    निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें
    •    तेज बारिश में बिना ज़रूरत के यात्रा से बचें
    •    बच्चों और बुजुर्गों को घर में ही रखें
    •    बिजली गिरने की आशंका हो तो सुरक्षित जगह पर रहें

क्या है अलर्ट का मतलब?
    •    ऑरेंज अलर्ट: बहुत भारी बारिश की संभावना, सावधानी जरूरी
    •    यलो अलर्ट: सामान्य से भारी बारिश हो सकती है, सतर्क रहें

ये भी पढ़ें CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, प्रमोशन भी मिला, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें "अंबेडकर के नाम पर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही कांग्रेस..." BJP की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कांग्रेस को घेरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close