Pre Monsoon Rain: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज दोपहर हुई झमाझम बारिश ने प्रचंड गर्मी से झूज रहे लोगों को राहत पहुंचाई है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, गुना और छिंदवाड़ा जिले में झमाझम बारिश से सूरज के थपेड़ों से मुरझाए चेहरों पर लाली देखी गई. माना जा रहा है यह दोनों प्रदेशो में प्री मानसून की दस्तक है और 1-2 दिन में मानसून पहुंच जाएगी.
गुना में झमाझम बारिश, बदला मौसम का मिज़ाज
रिपोर्ट के मुताबिक गुना जिले में दोपहर बाद करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश दर्ज की गई, जिससे नगरपालिका की सफाई व्यवस्था की खुली पोल गई. भारी बारिश ने वार्डो में नालियों की सफाई की कलई खोल दी. बारिश के दौरान पूरा सड़क नाली के गंदे पानी से भर गया. यह बारिश शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखी गई, जहां तेज बारिश दर्ज की गई.
टीकमगढ़ जिले में तेज हवाओं के साथ जोरदार हुई बारिश
मंगलवार दोपहर में टीकमगढ़ जिले में तेज हवाओं से झमाझम बारिश हुई. यहां तकरीबन 2 घण्टे से तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. आसमान से गिरते फुहारों का आनंद लेते हुए लोग सड़कों पर नजर आए. हालांकि तेज बारिश से कई जगहों पर पुराने पेड़ गिर गए, जिससे ट्रेफिक रहा कुछ समय के लिए जाम रहा.
छत्तीसगढ़ में भी झमाझम बारिश से उमस और गर्मी से मिली राहत
छत्तीसगढ़ में कमोबेश यह हाल रहा, जहां दोपहर बाद झमाझम बारिश होने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली. पिछले कई दिनों से दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद आज जब मौसम का मिजाज बदला तो लोगों के चेहरे खिल गए. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश रिपोर्ट की गई है. इससे खरीफ फसल के लिए किसान खेत में उतरेंगे.
18 जून के आसपास मध्य प्रदेश में मानसून पहुंचने की थी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 18 जून को मानसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा. यह पूर्वानुमान बिल्कुल सटीक कहा जा सकता है, क्योंकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 18 जून को झमाझम बारिश हुई है. हालांकि दोनों प्रदेशों में हुई झमाझम बारिश को लेकर बहस जारी है कि यह प्री मानसून की बारिश है या मानसून बारिश है.
ये भी पढ़ें-Monsoon Delay: मध्य प्रदेश में अब 2 दिन देर से पहुंचेगा मानसून, इस दिन एमपी में एंट्री कर सकता है Monsoon