विज्ञापन
Story ProgressBack

छिंदवाड़ा की जनता बाहरी को बाहर करेगी और स्थानीय उम्मीदवार को ही जिताएगी : मोहन यादव

Mohan Yadav on Lok Sabha Elections: सीएम मोहन यादव ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को लेकर कहा कि इस बार लोग बाहरी उम्मीदवार को बाहर का रस्ता दिखा देंगे. उन्होंने नकुल नाथ और दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा.

छिंदवाड़ा की जनता बाहरी को बाहर करेगी और स्थानीय उम्मीदवार को ही जिताएगी : मोहन यादव
Mohan Yadav in Bhopal

Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए नकुल नाथ (Nakul Nath) पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि छिंदवाड़ा (Chhindwara) की जनता ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बाहरी को बाहर करने और स्थानीय उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने का मन बना लिया है. बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा जिला इकाई के अध्यक्ष विवेक बंटी साहू (Vivek Bunty Sahu) को छिंदवाड़ा से कांग्रेस के मौजूदा सांसद नकुल नाथ के खिलाफ मैदान में उतारा है. यहां से उनके पिता कमल नाथ नौ बार जीत चुके हैं.

कांग्रेस के नेता हुए भाजपा में शामिल

मोहन यादव शुक्रवार को एक समारोह में उपस्थित थे, जहां पूर्व कांग्रेस विधायक पारुल साहू और छिंदवाड़ा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ नहीं है. कांग्रेस की समस्या यह है कि वह केवल एक ही परिवार के उम्मीदवार को मैदान में उतारती है. लेकिन, इस बार छिंदवाड़ा के लोगों ने बाहरी व्यक्ति को बाहर भेजने और स्थानीय उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने का फैसला किया है.' मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि एक तरफ पार्टी ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया और प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकरा दिया तो दूसरी ओर, वह चुनाव में जीत के लिए दुआ मांग रही है.

दिग्विजय सिंह के बयान की आलोचना की

यादव ने राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 400 लोगों को नामांकन दाखिल करने के लिए प्रयास कर रहे थे ताकि चुनाव मतपत्र के माध्यम से हो. मुख्यमंत्री ने कहा, 'इससे पता चलता है कि वह (सिंह) चुनाव में अपनी हार का बहाना ढूंढ रहे हैं जो निश्चित है. लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे.'

ये भी पढ़ें :- Elections 2024: डिप्टी CM साव बोले-हार के डर से घबराई कांग्रेस, नेता बोल रहे पाकिस्तानी, खालिस्तानी और नक्सली भाषा

मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में आ रहे : सीएम यादव

मोहन यादव ने कहा, 'हम निश्चित रूप से लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे. प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर बुद्धिजीवियों समेत कई लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. हमारे लिए 400 पार मुश्किल नहीं है.'

ये भी पढ़ें :- MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बढ़ेंगी मुश्किलें? हाईकोर्ट ने विधानसभा निर्वाचन मामले में मांगा जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP में  रेप पीड़ित नाबालिग को मिली गर्भपात की अनुमति, जानें पूरा मामला 
छिंदवाड़ा की जनता बाहरी को बाहर करेगी और स्थानीय उम्मीदवार को ही जिताएगी : मोहन यादव
Scam worth crores in the name of organic farming in Anuppur, action against officials
Next Article
CM साहब! जैविक खेती की 'जान' निकाल दी अधिकारियों ने, अनूपपुर में हुआ करोड़ों का घोटाला
Close
;