MP New CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो चुका है. 58 साल के मोहन यादव MP के नए CM के रूप में चुने गए हैं. विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद नए मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लगातार BJP के वरीय नेता, देश के प्रधानमंत्री और MP की जनता का आभार जताया. CM मोहन यादव ने कहा, "मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा को धन्यवाद देता हूं. यह केवल BJP पार्टी ही है जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है."
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh BJP president VD Sharma says, "...I congratulate the entire leadership and express gratitude for electing such a worker (Mohan Yadav) who is committed to the ideology and dedicated his life to working for it with his hard work..." pic.twitter.com/xuhvMQ86q4
— ANI (@ANI) December 11, 2023
"MP की जनता ने BJP पर भरोसा जताया" - मोहन यादव
मीडिया से मुखातिब होते हुए CM यादव ने मध्य प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया. CM यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का तंत्र ही ऐसा है... जहां पर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ी से बड़ी जवाबदारी का मौका मिलता है. हमें पार्टी में यही सिखाया जाता है कि जो भी काम दिया जाए उसे हम सहजता के साथ लेते हैं. इसके बाद CM ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया...साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का भी आभार जताया. यादव ने कहा कि मैं MP की 8 करोड़ जनता का दिल से आभार जताना चाहता हूं.
ये भी पढ़े: MP की ऊर्जा राजधानी में अंधेरे में कट रही है जिंदगी, लकड़ी की आग के सहारे पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे
#WATCH | Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav says, "It is only the BJP party which can give such a big responsibility to a small worker. I thank the state leadership and the central leadership... I will take forward the development works of PM Modi..." pic.twitter.com/5c2h6kLW5G
— ANI (@ANI) December 11, 2023
"मैं मोदी जी के काम को आगे बढ़ाऊंगा" - CM मोहन यादव
उन्होंने बताया, "आज विधायक दल की बैठक में मैं आकस्मिक रूप से सहज रूप से पीछे की पंक्ति में बैठकर अपना काम कर रहा था. अचानक से वहां पर मेरे नाम की घोषणा हुई...मैं सभी का दिल से आभार मानता हूं. ये पूरे प्रदेश की जनता और भारतीय जनता पार्टी कि विश्वास है." इस दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि आपकी प्राथमिकताएं क्या रहेगी? तो इस सवाल के जवाब में CM मोहन ने कहा, "निश्चित रूप से विकास के काम को आगे बढ़ाऊंगा और प्रधानमंत्री जी के काम को आगे बढ़ाऊंगा." साथ ही उन्होंने बाबा महाकाल की कृपा के लिए भी आभार जताया.
इस दौरान मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पत्रकारों से बातचीत की. वीडी शर्मा ने कहा, ''...मैं पूरे नेतृत्व को बधाई देता हूं और ऐसे कार्यकर्ता (मोहन यादव) को चुनने के लिए आभार व्यक्त करता हूं जो विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और अपनी कड़ी मेहनत से इन्होंने काम करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया...''
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh BJP president VD Sharma says, "...In the meeting, senior BJP leader Shivraj Singh Chouhan proposed the name of Mohan Yadav as the new leader of the Madhya Pradesh legislative party. Narendra Singh Tomar, Kailash Vijayvargiya, Prahlad Patel and… pic.twitter.com/bl86arpcma
— ANI (@ANI) December 11, 2023
ये भी पढ़े: पोस्ट कार्ड से आगर-मालवा में आएगी रेल लाइन? लोगों को चाहिए 'मोदी की गारंटी'...