विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2024

उज्बेकिस्तान में मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में सुरभि ने जीता कांस्य, इन चुनौतियों को ऐसे दी मात

MMAF World Mixed Martial Arts Championship :  उज्बेकिस्तान में आयोजित आइएमएमएएफ वर्ल्ड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में इंदौर की सुरभि ने कांस्य पदक जीता है. सुरभि के कांस्य जीतने की खबर के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना न था. सुरभी ने अपनी इस सफलता से एक बार फिर से एमपी का मान बढ़ाया है.

उज्बेकिस्तान में मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में सुरभि ने जीता कांस्य, इन चुनौतियों को ऐसे दी मात
उज्बेकिस्तान में मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में सुरभि ने जीता कांस्य, इन चुनौतियों को दी मात.

Surbhi Won Bronze Medal : उ ज्बेकिस्तान में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की बेटी ने एक बार फिर से प्रदेश का मान बढ़ाया है. विदेशी सरजमीं पर तमाम चुनौतियों के बीच मां अहिल्या के दामन को और भी गौरंवति किया है. इस बेटी ने 74 देशों के बीच बीच बढ़े मुकाबले में कांस्य पदक जीता है. बता दें, इंदौर की सुरभि सांखला ने उज्बेकिस्तान में आयोजित आइएमएमएएफ वर्ल्ड मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 65.8 किलो से कम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. सांखला पेशे से वकील है, उनके लिए यह जीत इसलिए भी खास हो जाती है. क्योंकि पैर में फ्रेक्चर होने के बावजूद सुरभि डटी रहीं.  

पदक से पहले जानें क्या थी बड़ी मुश्किल 

सुरभि ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि वे पिछले 4 सालों से रूटीन ट्रेनिंग ले रही है, पर इस बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले सुबह शाम ट्रेनिंग ले रहीं थीं. उज्बेकिस्तान पहुंचने पर सबसे बड़ी मुश्किल वहां के मौसम में खुद को ढालना रहा, विदेश में तापमान माइनस में रहा और इतनी सुबह 5 बजे वजन करवाने जाना कठिन रहता था. 

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 74 देश के खिलाड़ी मौजूद थे और भारतीय टीम के 12 लोग शामिल थे. शेड्यूल में हर दिन सुबह 5:30 बजे वजन करना और तुरंत बाद मेडिकल करवाना अनिवार्य था. इस बार भारत के नाम 2 पदक रहे.

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कैसे जागी रुचि?

स्कूल के दौरान सुरभि की रुचि हैंडबॉल में रहा और जब उन्होंने वकालत शुरू की उस समय खेल से जुड़ाव छूटने लगा था, इसी दौरान उनकी मुलाकात ट्रेनर विकास से हुई. शुरुआत में उन्होंने सेल्फ डिफेंस के उद्देश्य से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से जुड़ी थी. सुरभि बताती हैं, उनके ट्रेनर ने उन्हें आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाई. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आने वाली है 50 हजार करोड़ की 'खुशियां' ! 27 लाख किसानों ने कराया पंजीयन

कोच बोले ये -फुर्ती और ताकत का खेल है

क्वार्टर फाइनल में फाइट के दौरान पैर में चोट लग गई थी, बाहर निकल कर पता चला कि वह मामूली चोट नहीं बल्कि फ्रैक्चर है. डिसक्वालीफाई न हो जाए और जीता हुआ मैच न हारे इसलिए कमेटी को जानकारी नहीं दी गई. ट्रेनर विकास ने एनडीटीवी को बताया यह एक ऐसा खेल है जिसमें फुर्ती और ताकत एक अहम किरदार निभाते है. सुरभि पहले से ही 5 किलोग्राम ओवरवेट चल रही थी, तो उनकी कोशिश थीं कि यहां से वेट कंट्रोल करें. माइनस तापमान में वजन घटाना मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें- भोपाल में भी प्रदूषण से बिगड़े हालात, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जारी की ये चेतावनी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close