Madhya Pradesh News: यूं तो चाय इस सर्द भरे मौसम में खास होती है, देश में चाय पर चर्चा करना भी अक्सर होता रहता है. चाय अगर कोई आम इंसान बनाए तो उस पर चर्चा भी नहीं होती, लेकिन अगर चाय कोई विधायक बनाए तो चाय बड़ी खास हो जाती है. विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ने ढाबे में खुद चाय बनाई तो इसकी हर जगह चर्चा शुरू हो गई. विधायक जी का चाय बनाते हुए वीडियो भी वायरल हो गया.
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने ढाबे पर खुद अपने हाथों से बनाई चाय, सांसद वीडी शर्मा ने ली चुस्की, देखें वीडियो
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 27, 2024
पूरी खबर पढ़ें - https://t.co/sImzvAlQ5A#viralvideo #katni #VDSharma #MPNews #BJP4MP #ndtvmpcg pic.twitter.com/4GKziqgfSC
विजयराघवगढ़ के विधायक ने बनाई चाय
विधायक जी ने चाय बनाई थी तो ये चाय खास तो होनी ही थी. इस चाय का आनंद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया. कटनी जिले के पन्ना रोड स्थित खड़ौला के पास एक ढाबे में रुककर चाय बनाते हुए भाजपा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का वीडियो सबके सामने आया है. इस वीडियो में विधायक विजयराघवगढ़ के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा चाय की चुस्की ले रहे हैं.
वहां मौजूद सभी लोगों ने लिया चाय का आनंद
दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद वी डी शर्मा आज जबलपुर से कटनी जिले की सीमा से होते हुए पन्ना जिले के प्रवास पर निकले हुए थे, इस दौरान कटनी जिले की खड़ौला गांव स्थित एक ढाबे में सभी चाय पीने के लिए रुक गए, इस दौरान विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने ढाबे में खुद ही चाय बनाई और लोगों को चाय पिलाई.