Missing schoolgirls Madhya Pradesh: दमोह में सरदार पटेल स्कूल से लापता हुई तीन छात्राओं को पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में सागर जिले के मकरोनिया इलाके से दस्तयाब कर लिया. स्कूल से बंक कर भागीं इन नाबालिग छात्राओं की गुमशुदगी से शहर में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई ने परिवार वालों की चिंता खत्म कर दी.
स्कूल नहीं पहुंचीं छात्राएं, परिवार में मचा हड़कंप
दमोह शहर के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली तीन सहेलियां शनिवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं. लेकिन वे न तो स्कूल पहुंचीं और न ही शाम तक घर लौटीं. जब देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिली तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
शुरुआती जांच में सामने आया छात्राओं का प्लान
पुलिस को जांच में पता चला कि तीनों छात्राएं पहले एक सहेली के घर पहुंचीं. वहां उन्होंने स्कूल यूनिफॉर्म बदलकर सामान्य कपड़े पहने और फिर ऑटो से किसी अनजान दिशा में निकल गईं. इस तरह का व्यवहार देखकर पुलिस को अंदाजा हुआ कि यह कुछ हद तक योजनाबद्ध कदम था.
परिवार परेशान, पुलिस ने तुरंत शुरू की खोज
परिजनों ने बताया कि तीनों छात्राएं आपस में बहुत घुली-मिली थीं और एक ही स्कूल में पढ़ती थीं. जब जानकारी मिली कि वे स्कूल भी नहीं पहुंचीं, तो स्थिति और गंभीर हो गई. पुलिस ने स्कूल, ऑटो चालकों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन तेज कर दी.
सागर में मिलीं तीनों छात्राएं
दमोह पुलिस अधीक्षक कीर्ति सोमवंशी के मुताबिक, जांच के शुरुआती इनपुट मिलते ही टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया. इसी बीच सूचना मिली कि छात्राएं सागर के मकरोनिया इलाके में देखी गई हैं. पुलिस तुरंत वहां पहुंची और तीनों को डरी-सहमी हालत में बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- सूदखोर तोमर बंधुओं के समर्थन में उतरी करणी सेना, रोहित तोमर की पत्नी संग कस्टडी में अश्लील हरकत का लगाया आरोप
पुलिस पूछताछ की खबर से घबराकर पहुंचीं थीं सागर
एसपी सोमवंशी ने बताया कि छात्राएं स्कूल से बंक मारकर निकल गई थीं. जब परिवार और पुलिस से लगातार पूछताछ की खबर उन्हें फोन के जरिए मिली, तो वे डर गईं और सागर में अपने परिचितों से संपर्क करती रहीं. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर लिया.
पुलिस की सतर्कता की सराहना
तीनों नाबालिग छात्राओं को दमोह पुलिस सुरक्षित वापस लेकर आई है. पुलिस अब उनसे और उनके परिवार से बातचीत कर यह समझने की कोशिश कर रही है कि घर छोड़ने की वजह क्या थी. केवल 24 घंटे में सभी को ढूंढ निकालने पर पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है.
ये भी पढ़ें- तेजी से घटा नक्सली दायरा; सीएम यादव ने बताई वजह, बोले- इसलिए घट रही है 'खूंखारों' की संख्या