विज्ञापन

डॉक्टर के घर से फीमेल डॉग लापता: नियमित रूप से जाती थी पेट पार्लर, 9वें बर्थडे से पहले सबको रुला गई

Missing Lhasa Apso Dog: जबलपुर में डॉक्टर अखिलेश तिवारी की 9 वर्षीय फीमेल डॉग Maggie 19 नवंबर से लापता है. परिवार ने पोस्टर लगाकर 10 हजार इनाम घोषित किया है. Maggie Lhasa Apso breed की है और regularly Pet Parlour जाती थी. FIR दर्ज हो चुकी है और परिवार उसकी safe वापसी की उम्मीद कर रहा है.

डॉक्टर के घर से फीमेल डॉग लापता: नियमित रूप से जाती थी पेट पार्लर, 9वें बर्थडे से पहले सबको रुला गई

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर के राइट टाउन से डॉक्टर अखिलेश तिवारी के घर से 9 वर्षीय ल्हासा अप्सो फीमेल डॉग ‘मैगी' 19 नवंबर 2025 से लापता है. परिवार ने शहरभर में उसके पोस्टर लगाकर 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है. डॉ. तिवारी के अनुसार “मैगी हमारे लिए डॉग नहीं, बेटी जैसी थी. उसके गायब होने से घर में सन्नाटा है.”

परिवार ने मैगी की तलाश में कई घंटे बिताए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद जबलपुर के मदन महल थाना में FIR दर्ज कराई गई. डॉक्टर का कहना है क‍ि “जो भी मैगी को सकुशल लेकर आएगा, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि उसे सम्मानित किया जाएगा.”

इसी महीने मैगी का जन्मदिन था

डॉ. तिवारी की पत्नी निष्ठा तिवारी ने बताया कि मैगी घर की लाड़ली थी और इसी महीने उसका 9वां जन्मदिन था. उन्होंने कहा क‍ि “मैगी हमारे परिवार का हिस्सा थी. उसके बिना ऐसा लग रहा है जैसे कोई अपना खो गया हो. बस उम्मीद है कि वह सकुशल मिल जाए.”  मैगी नियमित रूप से Pet Parlour जाती थी और हमेशा परिवार के साथ ही रहती थी. 19 नवंबर को वह कैसे घर से बाहर निकली और गायब हो गई, यह परिवार के लिए अब भी रहस्य है.

ल्हासा अप्सो ब्रीड की खासियत

कुत्तों की Lhasa Apso Breed भारत में महंगी और प्रीमियम कैटेगरी की फीमेल डॉग मानी जाती है. इसकी कीमत 35,000–50,000 रुपए तक होती है. इस ब्रीड की अनुमानित आयु करीब 12 से 15 वर्ष तक होती है.

ऐतिहासिक रूप से कहा जाता है कि तिब्बत में मठों और महलों की सुरक्षा में इनका इस्तेमाल किया जाता था. कुछ मान्यताओं के अनुसार, इनमें मृत भिक्षुओं की आत्मा का वास होने का दावा भी किया जाता रहा है. उन्हें बुद्धिमान, आत्मविश्वासी, परिवार के प्रति वफादार और अजनबियों को सतर्क करने वाला जानवर माना जाता है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close