Mauganj News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) में राह चलते बाइक सवार युवक के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया और फिर घसीटते हुए नहर के पास ले गया, जहां उसके गले में जहरीला इंजेक्शन लगाकर नहर में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और नहर में पड़े युवक को मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे डॉक्टरों ने रीवा रेफर कर दिया है.
बदमाशों ने लाठी डंडा से की पिटाई
बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय अब्दुल माबूद मऊगंज वार्ड क्रमांक 6 के गढही टोला के रहने वाले हैं और शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी चारक क्लिनिक में काम करते हैं. हर दिन की तरह वो मंगलवार की शाम 7.30 बजे खटखरी से अपने गांव मऊगंज जा रहे थे. जैसे ही वो धर्मपुर मोड मस्जिद के समीप पहुंचे तो नजिस्टर के घर के सामने से चार-पांच लोग हाथ में लाठी डंडा लिए सड़क पर आ गए और चलती बाइक पर ही लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिससे बाइक सवार अब्दुल सड़क पर गिर गए. आरोपियों ने उसे उठाकर सड़क से 50 मीटर दूर नहर के पास ले गया, जहां पहले मारपीट की और फिर गले में इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगाते ही वह अचेत हो गए.
ये भी पढ़े: RR vs PBKS: आज राजस्थान और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें बरसापारा की पिच पर किसका होगा राज?
पीड़ित को रीवा अस्पताल में किया गया रेफर, इलाज जारी
परिजनों का आरोप है कि घर से इनवर्टर लगवाने के लिए पैसा ले गया था, आरोपियों ने पैसा भी लूट लिया. हालांकि खटखरी पुलिस चौकी का पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा था. घटना के पीछे उद्देश्य क्या है यह बात अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घायल अब्दुल की हालत अभी खराब है. वहीं डॉक्टरों ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया.