Maihar Crime News: मैहर जिले के कोतर गांव से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां छठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय नाबालिग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्र मंगलवार को स्कूल नहीं जाना चाहता था और पढ़ाई को लेकर मां ने डांट लगाई थी, जिससे वह नाराज हो गया था.
परिजनों के अनुसार, डांट के बाद छात्र अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए. छात्र फंदे पर लटका हुआ मिला.
पूरे परिवार में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. गांव में भी शोक की लहर फैल गई. सूचना पर ताला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।.
ताला थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक डांट से आहत होकर उठाए गए कदम का बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- हरदा में दो चचेरे भाइयों की मौत, सड़क हादसे के बाद खेत में पड़े रहे दोनों; ठंड से हाथ-पैर अकड़े