![Ujjain News: परिवार के साथ महाकाल के दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, दोनों बेटों की शादी का बाबा को दिया निमंत्रण Ujjain News: परिवार के साथ महाकाल के दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, दोनों बेटों की शादी का बाबा को दिया निमंत्रण](https://c.ndtvimg.com/2025-02/qq8rr9ro_shivraj-singh-chouhan-ujjain_625x300_05_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Union Minister Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे भी थे. केंद्रीय मंत्री ने बाबा महाकाल को दोनों पुत्रों कार्तिकेय और कुणाल की शादी का आमंत्रण दिया.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह बाबा महाकाल के परम भक्त हैं. वह सीएम रहते हुए भी परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने जाते थे. इस बार वह आज काफी दिनों बाद बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे. उन्होंने बाबा को बेटों की शादी की पत्रिका अर्पित कर आमंत्रित किया.
नंदी से की मनोकामना
गर्भ ग्रह में पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री परिवार के साथ नंदी हॉल में बैठे और उन्होंने यहां आराधना के बाद मान्यता अनुसार नंदी के कान में मनोकामना कही.
बाबा महाकाल ने बुलाया
पूजन के बाद केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे. महाकाल सब का कल्याण करें. उन्होंने जब बुलाया तो भक्त चला आया. आज भगवान महाकाल को दोनों बेटों की शादी का सपरिवार निमंत्रण दिया है कि भगवान बेटों के विवाह में सपरिवार पधारें. बता दें कि उनके बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल और कार्तिकेय की 5 और 6 मार्च को उदयपुर में होगी.