विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 21, 2023

MES भ्रष्‍टाचार मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, जबलपुर सहित देश के कई शहरों में छापेमारी

सीबीआई की टीमें जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलॉन्‍ग में स्थित लोक सेवकों और निजी फर्मों के 12 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. 

Read Time: 3 min
MES भ्रष्‍टाचार मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, जबलपुर सहित देश के कई शहरों में छापेमारी
सीबीआई ने एमईएस के पूर्व और वर्तमान जीई समेत 17 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है.
जबलपुर:

मध्‍य प्रदेश के जबलपुर सहित कई शहरों में सीबीआई ने छापेमारी की है. मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (Military Engineering Services) के निर्माण कार्यों में व्‍यापक पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. जबलपुर के साथ ही जोधपुर, प्रयागराज और शिलॉन्‍ग में एक साथ सीबीआई ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोप है कि एमईएस में अधिकारियों ने सांठगांठ कर बिना किसी निर्माण कार्य के ठेकेदारो को 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान कर दिया था.

इस मामले में सीबीआई ने एमईएस के पूर्व और वर्तमान जीई समेत 17 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. इस छापेमारी में सीबीआई ने बड़ी मात्रा में दस्तावेज भी बरामद किए हैं. 

इन पर दर्ज हुई एफआईआर
सीबीआई ने तत्कालीन जीई बीएम वर्मा और वर्तमान जीई धीरज कुमार के साथ ही एजीई राजीव भारती, एजीई केएन विश्वकर्मा, एजीई मिंटू राज, जेई रत्नेश कुमार त्रिपाठी, जेई मुकेश तिवारी और जबलपुर जेई मनोज कुमार के साथ ही 13 निजी फर्मों पर धारा 120-बी, 420, 465 के तहत, 466, 468 और 471 आईपीसी के साथ ही 13(2) आर/डब्ल्यू 13(1)(ए) पी.सी. अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) के तहत सरकारी खजाने को 16.24 करोड़ रुपये की हानि और खुद को अवैध लाभ पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. 

12 जगहों पर ली जा रही तलाशी 
सीबीआई की टीमें जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलॉन्‍ग में स्थित लोक सेवकों और निजी फर्मों के 12 स्थानों पर तलाशी ले रही हैं और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. 

इन फर्मो पर भी केस दर्ज
जबलपुर की मेसर्स सोनल कंस्ट्रक्शन, मेसर्स एस.के. ट्रेडर्स, मेसर्स श्रीकृष्ण ट्रेडर्स, मेसर्स गुडलक एंटरप्राइजेज पर केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मेसर्स शिवालिक इंजीनियरिंग वर्क्स, मेसर्स स्काईलाइन एनकॉन, मेसर्स रस्तोगी बिल्डर्स, मेसर्स आरके ट्रांसफार्मर, मेसर्स डायमंड इलेक्ट्रिकल्स, मेसर्स एके बिल्डर्स, मेसर्स मंगलम ट्रेडर्स, मेसर्स गौतम इलेक्ट्रिक वर्क्स और मेसर्स जितेंद्र सिंह पर भी केस दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* जबलपुर में GST को ED के दायरे में लाने का विरोध, व्यापारियों को सता रहा डर
* "बुलडोजर संस्कृति का श्रेय ले रहे तो भेदभाव क्यों": जबलपुर में वेदिका हत्याकांड में कार्रवाई की मांग कर बोले दिग्विजय सिंह
* MP: ‘रन फॉर राम' में कश्मीर से अयोध्या तक दौड़ा जबलपुर का माउंटेन मैन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close