
Mauganj chain snatching: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक बार फिर चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया है.इस बार बदमाशों के इरादे महिला की बहादुरी और ग्रामीणों की सतर्कता के आगे नाकाम हो गए.घटना सोमवार को उस समय हुई जब महिला ऑटो से अपने घर लौट रही थी.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता प्रीति जायसवाल निवासी बमुरिहा इंद्रदत्त ऑटो में सवार होकर घर लौट रही थीं.जैसे ही वाहन पन्नी पथरिहा मोड़ पर पहुंचा, वहां घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.इनमें से एक बदमाश ने ऑटो का किराया देने का बहाना किया, जबकि दूसरे ने मौका देखकर महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने की कोशिश की.
अचानक हुए इस हमले से घबराने के बजाय महिला ने तुरंत साहस दिखाया.उसने बदमाश का हाथ पकड़ लिया और जोर-जोर से शोर मचाने लगी.महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए.उन्होंने बदमाश को घेरकर पकड़ लिया और गुस्से में उसकी जमकर धुनाई कर दी.इस दौरान महिला ने भी बदमाश को चप्पलों से पीटकर सबक सिखाया.पूरा घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संदीप भारतीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और हिरासत में लेकर थाने ले आई.पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ लूट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है.
इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है.लोग महिला की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं और साथ ही ग्रामीणों की तत्परता को भी सराहा जा रहा है, जिनकी वजह से बदमाश मौके पर ही धर दबोचा गया. मऊगंज जिले में ऑटो सवार महिला का मंगलसूत्र छीनने की कोशिश करने वाले बदमाश को महिला ने बहादुरी से पकड़ लिया.ग्रामीणों ने भी आरोपी की जमकर पिटाई की.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है.