
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, उस वक्त ऐसा हादसा हुआ कि देखने वालों का दिल दहल गया. पूरा मामला लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरहद बंजारी गांव का है.
अंतिम संस्कार के बीच हुआ हादसा
गांव के मुख्य सड़क किनारे स्थित श्मशान घाट पर कमला विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. परिजनों के साथ मृतका के ससुर भगवानदीन विश्वकर्मा (कारपेंटर) भी श्मशान में मौजूद थे. वे शांति से आम के पेड़ के नीचे बैठकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया देख रहे थे. तभी अचानक सड़क पर तेज़ रफ्तार से जा रही एक बाइक टर्निंग पर अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई.
बाइक सहित उछले किशोर
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दो किशोर हवा में कई फीट तक उछल गए. हादसे का सिलसिला यहीं नहीं थमा. दोनों किशोर बाइक सहित आम के पेड़ पर जा गिरे और शाखाओं को तोड़ते हुए नीचे गिर पड़े. दुर्भाग्य से बाइक सीधी भगवानदीन विश्वकर्मा के ऊपर आ गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में हुई मौत
श्मशान घाट पर अचानक हुए इस हादसे को देखकर परिजनों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में परिजन उन्हें रक्तरंजित अवस्था में लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद भगवानदीन को मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
प्रत्यक्षदर्शी कमलेश विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी बहू कमला का प्रसव के दौरान निधन हो गया था, जिसके कारण पूरे परिवार में शोक का माहौल था. लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान ही यह हादसा हो गया जिसने सभी को दहला दिया. उन्होंने कहा – “हम लोग श्मशान में संस्कार कर रहे थे, तभी अचानक सड़क से बाइक अनियंत्रित होकर उछली और सीधे पेड़ के सहारे बैठे पिताजी पर जा गिरी. अस्पताल ले गए लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.”
ये भी पढ़ें महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, BJP नेता की शिकायत पर FIR दर्ज