
Mauganj Violence News: मऊगंज के गडरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है. नवागत कलेक्टर संजय जैन और एसपी दिलीप सोनी ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं हालात को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. पुलिस ने अब तक इस मामले में 41 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से 32 को जेल भेज दिया गया है.
संदिग्धों के ठिकानों पर दी जा रही है दबिश
घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज की थीं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमें गठित की गई थीं. संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है. हालांकि अभी तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नामों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है.
निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग
हिंसा के विरोध में रीवा बंद के बाद अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का सिलसिला जारी है. इस घटना को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ संगठनों ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है, तो कुछ ने निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है.
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने आरोपी के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की मांग
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आरोपी के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई सहित ब्राह्मण उत्पीड़न निवारण अधिनियम की मांग की है.
प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने से रोकने के लिए साइबर टीम भी सक्रिय कर दी गई है. पुलिस और प्रशासन लगातार शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: Mauganj Violence: मऊगंज में कैसे हिंसक हुए आदिवासी? जानें खौफनाक वारदात की पूरी कहानी