विज्ञापन
This Article is From May 27, 2025

फिर खुली सिस्टम के दावों की पोल! एंबुलेंस ने गांव में आने से किया इनकार, तो गर्भवती को खाट पर ले गए अस्पताल

Mauganj News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस की बजाय खाट पर अस्पताल तक ले जाना पड़ा, क्योंकि एंबुलेंस ड्राइवर ने गांव में सड़क न होने का हवाला देकर घुसने से इनकार कर दिया.

फिर खुली सिस्टम के दावों की पोल! एंबुलेंस ने गांव में आने से किया इनकार, तो गर्भवती को खाट पर ले गए अस्पताल
विकास: दावों की हकीकत...
ndtv

MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के कोन गांव से सिस्टम के दावों की पोल खोलती तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उठने पर एंबुलेंस की बजाय खाट पर अस्पताल तक पहुंचाना पड़ा. वजह? सड़क न होने का हवाला देकर 108 एंबुलेंस ड्राइवर ने गांव में घुसने से इनकार कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता वर्षा साकेत को जब अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई, तो परिजनों ने फौरन 108 एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस देर से तो पहुंची ही, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नीचे लाने से साफ मना कर दिया. उसने कहा – “सड़क नहीं है, ये आपकी समस्या है.” मजबूरन, परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से एक खाट निकाली और महिला को लगभग दो किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक लादकर ले गए. 

क्या बोले पीड़ित? 

पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी. बरसात में हालात और बदतर हो जाते हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, बीमारों को अस्पताल पहुंचाना चुनौती बन जाता है. कई बार शिकायतें की गईं, नेताओं से गुहार लगाई गई, लेकिन सब बेअसर. 

पूर्व विधायक ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और तंत्र की असफलता माना. वहीं, जब इस मामले पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. 

यह भी पढ़ें- 2 साल में बन गई 8 लाख की इनामी नक्सली ! बसवराजू के साथ मारी गईं बस्तर की 2 लड़कियों की कहानी झकझोर देगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close