MP News: हनुमना बॉर्डर पर अवैध वसूली का खतरनाक चेहरा, ट्रक पर लटकता दलाल, चालक ने कई किमी तक नहीं रोका

मऊगंज जिले के हनुमना यूपी एमपी बॉर्डर चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पैसे मांगने के लिए ट्रक पर चढ़ा एक व्यक्ति कई किलोमीटर तक लटका रहा, जबकि चालक गाड़ी दौड़ाता रहा.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना क्षेत्र स्थित यूपी एमपी बॉर्डर चेकपोस्ट एक बार फिर अवैध वसूली का मामला सामने आया है. 19 दिसंबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चेकपोस्ट पर खड़ा एक व्यक्ति ट्रक चालक से जबरन पैसे वसूलने की कोशिश करता है. जब चालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो वह व्यक्ति ट्रक पर चढ़ गया.

व्हाट्सऐप, कोडवर्ड और CM हाउस तक पहुंच, छत्तीसगढ़ के कोयला-शराब घोटाले में खुलीं सिंडिकेट की परतें, बिट्टू यानी चैतन्य बघेल

इसके बाद ट्रक चालक ने गाड़ी भगा दी और वह व्यक्ति ट्रक के केबिन से लटकता रहा. वीडियो में चालक की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें वह कह रहा है- 'तय पैसा मगबे रे, अब तोके देइत थे पैसा', यानी वह तय पैसे देने की बात कर रहा है. वीडियो के अनुसार, यह घटनाक्रम कई किलोमीटर तक चलता रहा.

Raja Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़, सोनम की तीसरी जमानत याचिका खारिज, परिवार ने उठाए गंभीर सवाल

Advertisement

यह पहली बार नहीं है

दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब हनुमना चेकपोस्ट पर इस तरह की घटना सामने आई हो. स्थानीय लोगों और ट्रक चालकों का कहना है कि यहां अवैध वसूली लंबे समय से चल रही है. चेकपोस्ट पर खड़े कथित दलाल ट्रकों को रोककर जबरन पैसे मांगते हैं, नहीं देने पर विवाद की स्थिति बन जाती है. चालकों का कहना है कि आखिर कब तक बॉर्डर चेकपोस्ट पर इस तरह की अवैध उगाही चलेगी, प्रशासन इस पर कब रोक लगाएगा.

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नीतिन नबीन के खिलाफ सोशल मीडिया पर वसूली का 'फर्जी' वीडियो हुआ वायरल, भाजपा ने दर्ज कराई FIR

Advertisement