
Widow Rape Case: मऊगंज जिले में गुरुवार को एक कलयुगी देवर को पुलिस ने अपनी विधवा भाभी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. पति की मौत के बाद अकेली जीवन बिता रही पीड़िता पर देवर की गंदी नजर थी और वारदात वाले दिन उसने विधवा भाबी को घर में अकेला देखकर जबरन घुसकर दुष्कर्म किया.
एक्सप्रेस-वे पर महिला से कार में रंगरेलियां करते पकड़े गए नेताजी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया सब कुछ
विधवा भाभी को घर में अकेला देख घर में घुसे देवर ने मुंह काला किया
मामला बनपाड़र गांव का है, जहां 27 वर्षीय दुष्कर्म आरोपी शिवलाल कोल ने रिश्तों को कलंकित करते हुए अपनी विधवा भाभी के साथ बलात्कार किया. आरोपी विधवा भाभी को घर में अकेला देखकर घर में घुसा और विधवा भाभी के साथ अपना मुंह काला किया. हालांकि तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पति के निधन के बाद अकेले जीवन बिता रही थी रेप की शिकार विधवा
रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म की वारदात 4 अप्रैल को हुआ. सूचना के बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवर को हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक पति के निधन के बाद घर में अकेले जीवन बिता रही विधवा भाभी के घर में आरोपी शिवलाल कोल जबरन घुसकर दुष्कर्म को अंजाम दिया.
Scam Busted: वेयर हाउस में चल रहा था बड़ा गोरखधंधा, एमएसपी पर खरीदे गेहूं में 75% मिट्टी, सिर्फ 25 % निकला अनाज
'मैं दहाड़ा तो पेशाब छूट जाएगी', सीएम मोहन के लहार दौरे से पहले बीजेपी विधायक का बयान वायरल
साहस दिखाते हुए पीड़िता ने मऊगंज थाने में दर्ज कराई रेप की शिकायत
दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता ने साहस दिखाते हुए आरोपी देवर के खिलाफ थाने में खुद शिकायत दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी राजेश पटेल ने जानकारी दी कि आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
एसपी ने की महिलाओं से थाने में अपराधों की सूचना देने की अपील की
पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के प्रति गंभीरता से लेते हुए लोकलज्जा से इतर होकर थाने में आकर सूचना देने की बात कही है, जिससे ऐसे आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए और घिनौने अपराधों में अंकुश लगा पाने में कारगार साबित हो सके.
ये भी पढ़ें-End of Naxalism: पूर्व डीजीपी का दावा, मार्च 2026 से पहले हो सकता है नक्सलवाद का सफाया