विज्ञापन

Scam Busted: वेयर हाउस में चल रहा था बड़ा गोरखधंधा, एमएसपी पर खरीदे गेहूं में 75% मिट्टी, सिर्फ 25 % निकला अनाज

Warehouse Scam: जबलपुर के मां रेवा वेयरहाउस में एमएसपी पर खरीदे गए गेहूं में जानबूझकर मिट्टी मिलाने की शिकायत के बाद वेयरहाउस संचालक नितेश पटेल व खरीदी केंद्र प्रभारी शीला बाई के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

Scam Busted: वेयर हाउस में चल रहा था बड़ा गोरखधंधा, एमएसपी पर खरीदे गेहूं में 75% मिट्टी, सिर्फ 25 % निकला अनाज
big scam busted, jabalpur Reva warehouse

Big Scam Revealed: जबलपुर में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं को लेकर एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है. एक वेयरहाउस में एमएसपी पर खरीदे गए गेहूं में जानबूझकर मिट्टी मिलाने की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने खाद्य विभाग के प्रतिवेदन पर वेयरहाउस संचालक और खरीदी केंद्र प्रभारी दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

जबलपुर के मां रेवा वेयरहाउस में एमएसपी पर खरीदे गए गेहूं में जानबूझकर मिट्टी मिलाने की शिकायत के बाद वेयरहाउस संचालक नितेश पटेल व खरीदी केंद्र प्रभारी शीला बाई के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.

End of Naxalism: पूर्व डीजीपी का दावा, मार्च 2026 से पहले हो सकता है नक्सलवाद का सफाया

वेयरहाउस में गोरखधंधा उजागर होने के बाद प्रदेश स्तर पर मचा हड़कंप

रिपोर्ट के मुताबिक वेयरहाउस में गोरखधंधा उजागर होने के बाद प्रदेश स्तर पर हड़कंप मच गया था. पाटन-मझौली क्षेत्र के विधायक अजय विश्नोई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग की थी. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने वेयरहाउस पहुंचकर मामले की जांच की और वेयरहाउस संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

अनाज में करीब 75 प्रतिशत मिट्टी और मात्र 25 प्रतिशत गेहूं पाया गया

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वेयरहाउस में रखे गए अनाज में करीब 75 प्रतिशत तक मिट्टी और मात्र 25 प्रतिशत गेहूं पाया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बड़े पैमाने पर अनियमितता की गई है. एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के प्रतिवेदन पर मां रेवा वेयरहाउस के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

एक्सप्रेसवे पर महिला से कार में रंगरेलियां करते पकड़े गए नेताजी, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया सारा का सारा

वेयरहाउस में चल रहा गोरखधंधा उजागर होने के बाद स्थानीय मझौली पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जिले के कौन-कौन से वेयरहाउस इस धंधे में शामिल हैं, जहां वेयरहाउस संचालक सरकार की नाक के नीचे अनाजों में मिलावट का यह गोरखधंधा किया जा रहा है.

अनाज में मिलावट के खुलासे के बाद शक के दायरे में आए वेयरहाउस 

बताया जाता है कि मझौली पुलिस ने मामले में नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के बाद वेयरहाउस में रखे अनाजों में मिलावट के खुलासे के बाद दूसरे जिलों में भी ऐसे गोरखधंधा की आशंका बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- Red Water: यहां 60 साल से सिर पर पानी ढो रहे हैं लोग, एकमात्र सरकारी हैंड पंप उगलता है गंदा लाल पानी!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close