विज्ञापन

मध्य प्रदेश में बंद की गईं इंदिरा गांधी बुजुर्ग पेंशन समेत कई योजनाएं, अपात्र घोषित हुए सवा लाख पेंशनभोगी बुजुर्ग

सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव ने विभिन्न पेंशन योजना में गड़बड़ी की आशंका के चलते 1.25 लाख अपात्र पेंशन भोगियों की पेंशन रोकने का फैसला लिया है. यानी अब पात्र बुजुर्गों को पेंशन का लाभ लेने के लिए ख़ुद आवेदन देना होगा और ख़ुद को पात्र घोषित करना होगा.

मध्य प्रदेश में बंद की गईं इंदिरा गांधी बुजुर्ग पेंशन समेत कई योजनाएं, अपात्र घोषित हुए सवा लाख पेंशनभोगी बुजुर्ग
प्रतीकात्मक तस्वीर

Old age pension scheme: प्रदेश में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पेंशन पाने वाले सवा लाख बुजुर्गों को सरकार ने पेंशन के लिए अपात्र घोषित कर दिया है और उनके रोकने का निर्णय लिया है. कहा जा रहा है कि सालों से अपात्रों को पेंशन दिया जा रहा था. पेंशन ले रहे लाभार्थियों में से ज्यादातर लोग जांच में 60 की उम्र के नीचे पाए गए हैं. 

सामाजिक न्याय विभाग के प्रमुख सचिव ने विभिन्न पेंशन योजना में गड़बड़ी की आशंका के चलते 1.25 लाख अपात्र पेंशन भोगियों की पेंशन रोकने का फैसला लिया है. यानी अब पात्र बुजुर्गों को पेंशन का लाभ लेने के लिए ख़ुद आवेदन देना होगा और ख़ुद को पात्र घोषित करना होगा.

पेंशन योजनाओं में धांधली की शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए

गौरतलब है पेंशन योजना में धांधली की शिकायत के बाद गत 15 जुलाई से पहले सभी केस में जांच के आदेश दिए गए थे. शिकायतकर्ताओं में राजगढ़ और बालाघाट ज़िले के ज़्यादातर बुजुर्ग शामिल हैं. मामले की जांच के लिए कलेक्टर ,ज़िला पंचायत को नोटिस जारी किया गया था.

ऐसे मामलों में अब वेरिफिकेशन के बाद पात्रों को जारी किया जाएगा पेंशन

मामले पर संबंधित अफ़सरों को कहा गया कि पेंशन के लिए दोबारा आए आवेदन आते है और,अगर पात्र साबित होता है तो तुरंत परीक्षण करें. ऐसे मामलों में अब वेरिफिकेशन के बाद ही पेंशन जारी होगी और मामले में दोषी पाए गए अफ़सरों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. 

रोकी गईं इंदिरा गांधी बुजर्ग पेंशन योजना समेत कई पेंशन स्कीम 

गड़बड़ी की आंशका के बीच प्रदेश में संचालित हो रही इंदिरा गांधी बुजुर्ग पेंशन योजना ,सामाजिक सुरक्षा बुजुर्ग पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना ,मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन स्कीम योजना में बंद की गई है. कहा गया है कि जिन हितग्राहियों का नाम अभी कट गया है और वो पेंशन के लिए पात्र हैं तो उन्हें पेंशन के साथ एरियर भी मिलेंगे.

क्या काग़ज़ों में 60 से कम्र के लोगों को बुजुर्ग बताकर बांटी जा रही थी पेंशन?

अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि विभाग की ओर से किस तरह की गड़बड़ी की गई है? क्या काग़ज़ों में 60 से कम्र के लोगों को बुजुर्ग बताकर पेंशन बांटी जा रही थी या फिर वाक़ई में अपात्र लोगों ग़लत दस्तावेजों के आधार पर पेंशन दी जा रही थी?

ये भी पढ़ें-UGC NET Exam Cancelled: यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा रद्द,18 जून को हुई थी परीक्षा, जाने क्या है पूरा मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP News: क्या यहां 'भूत' लेगा ज्वॉइनिंग! इस विभाग ने मृत कर्मचारी का कर दिया तबादला
मध्य प्रदेश में बंद की गईं इंदिरा गांधी बुजुर्ग पेंशन समेत कई योजनाएं, अपात्र घोषित हुए सवा लाख पेंशनभोगी बुजुर्ग
Villagers got angry for not being given PDS ration started beating shopkeeper on road in Sheopur video viral
Next Article
PDS राशन नहीं देने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा तो बीच सड़क लगा दी दुकानदार में पिटाई, Viral हुआ Video
Close