
Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बारात से लौट रहे बारातियों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 20 लोग घायल हो गए हैं. इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र रे करौंदिया गांव में हुआ है.
बारात से भरी पिकअप सीधी (Sidhi) जिला के मझौली के बहेराडोल से शहडोल के करोंदिया गई हुई थी, जहां से बारात लौटकर अपने बहेराडोल जा रही थी. लौटते समय शहडोल के करोंदिया मोड़ पर अचानक मोटर साइकिल आ जाने से पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलट गई.

अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही देवलोंद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ब्यौहारी और देवलोंद अस्पताल भेजा गया, जहां इनका इलाज जारी है. एक गंभीर घायल को शहडोल जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
कलेक्टर और एसपी हुए रवाना
इस मामले में शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि पिकअप में सवार सभी बराती सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के बहेराडोल गांव से शहडोल जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत करोंदिया गांव में बरात में आए थे. वापस लौटते समय ये दुर्घटना हुई. हादसे के बाद कलेक्टर और एसपी भी मौके पर रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘नक्सली सरेंडर करें, नहीं तो मारे जाएंगे', छत्तीसगढ़ के बाद अब MP में नक्सलियों को सीएम मोहन की ललकार