
MP IAS-IPS Transfer List: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अफसरों की नवीन पदस्थापना और ट्रांसफर की लिस्ट (Transfer List) जारी हुई है. पांच आईएएस अफसरों और 10 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. सोमवार को देर रात गृह मंत्रालय की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं. श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार को हटाया गया है. उनको फिलहाल मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है.

यह भी पढ़ें : हम लोग फेल हो जाएंगे... स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते अधर में लटका 12वीं के छात्रों का भविष्य
मुख्यमंत्री के OSD को हटाया गया
वहीं मुख्यमंत्री के OSD अंशुमन सिंह को हटा दिया गया है. अंशुमन सिंह अब आईजी लॉ एंड ऑर्डर की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. वहीं इंदौर ग्रामीण आर के हिंगणकर को ओएसडी टू मुख्यमंत्री बनाया गया है. IPS अफसरों की भी ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है. नई लिस्ट में चार जिलों में नए एसपी को पदस्थ किया गया है.
यह भी पढ़ें : 'मिस्ट्री' क्यों है एक करोड़ का इनामी नक्सली माडवी हिड़मा ? 27 वारदातों में है मोस्ट वांटेड
चार जिलों को मिले नए एसपी
अंकित जायसवाल को एसपी नीमच, निश्चल झारिया को एसपी बैतूल, मनीष खत्री को एसपी छिंदवाड़ा, पदम शुक्ला को एसपी झाबुआ बनाया गया है. एसपी झाबुआ के पद से आगम जैन को हटाकर अब उन्हें सेनानी 25वीं वाहिनी, विशेष सशस्त्र बल भोपाल पदस्थ किया गया. एमएस सिकरवार को आईजी रीवा की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. अरविंद सक्सेना को पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन बनाया गया है. के.पी. वेंकटेश्वर राव अब ADG नार्कोटिक्स की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.