PM Modi Mann ki Baat: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के मन की बात सुनी. इसके बाद शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा आने वाले समय में अपने साथ नए एक करोड़ सदस्य जोड़ने वाली है. उन्होंने कहा, 'एमपी में फर्स्ट फेज में भाजपा के करोड़ सदस्य बने. अब इसके सेकंड फेज में एक करोड़ अन्य नए सदस्य और बनाएं जाएंगे.' उन्होंने कहा कि महिला नेतृत्व आधारित विकास देश को चाहिए. बता दें कि भाजपा ने अपनी पार्टी से आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया था.
बीजेपी ने किया है महिलाओं को सशक्त-वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने मन की बात के बाद कहा कि हर प्रकार से महिलाओं को ताकत देने और सशक्त बनाने का काम बीजेपी ने किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सदस्य बनाने और सशक्त करने के लिए काम कर रही है.
मन की बात पर दिया बयान
पीएम मोदी की मन की बात सुनने के बाद वीडी शर्मा ने कहा, 'पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के दो जिलों का जल संरक्षण को लेकर उल्लेख किया, जिसमें छतरपुर और डिंडौरी शामिल हैं. इसमें सहायता समूह की बहनों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. एक पेड़ मां के नाम के लिए भी मध्य प्रदेश का उदाहरण दिया. 64 फीसदी नौजवान बीजेपी के सदस्य बने हैं.'
ये भी पढ़ें :- पैर से है विकलांग, लेकिन अपराध में शातिर ठेकेदार... तीन मजदूरों का किया अपहरण, घने जंगल में एक की हुई दर्दनाक मौत
उज्जैन बाबा महाकाल के प्रसाद पर कांग्रेस के आरोपों का दिया जवाब
वीडी शर्मा ने बाबा महाकाल के प्रसाद के विवाद को लेकर कहा, 'कांग्रेस सिर्फ नकारात्मक राजनीति करने का काम कर रही है. किसने क्या किया है, उसके लिए कानून है. हमारा संगठन व्यवस्था और पद्धति के तहत काम करता है. कांग्रेस के लोग क्या कर रहे हैं जनता पूछना चाहती है. आपका विधायक के बेटे ने जो काम किया वह बहन आज भी न्याय मांग रही है. महाकाल, महाकाल है. जहां किसी की नहीं चलती, वहां महाकाल की चलती है.'
ये भी पढ़ें :- Bhopal Rape Case: कहां छिपा है किराएदार? यदि मिला तो मालिक की खैर नहीं, प्रशासन ने उठाया सख्त कदम