विज्ञापन

Mandsaur News: बस ड्राइवर ने बारातियों को बीच रास्ते में ही उतार दिया! सामने आई ये बड़ी वजह

Mandsaur Bus Driver Case: मंदसौर में शादी के लिए जाते एक बस के ड्राइवर ने बीच रास्ते में बस रोककर सभी बारातियों को उतार दिया और बस लेकर निकल गया. इसके बाद बारातियों को दूसरी बस बुक करनी पड़ी. आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं.

Mandsaur News: बस ड्राइवर ने बारातियों को बीच रास्ते में ही उतार दिया! सामने आई ये बड़ी वजह
मंदसौर में बारातियों को बीच रास्ते में उतार निकल गई बस

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बस से जा रही बारात को रास्ते में ही पूरे पैसे की मांग पर अड़े चालक ने किराया न मिलने पर बस से सभी को उतार दिया और बस लेकर चला गया. किसी तरह से दूसरी बस का इंतजाम किया गया और बारात अपने मुकाम पर पहुंची. इस मामले की शिकायत अब अफजलपुर थाने में की गई है.

क्या था पूरा मामला?

दरअदल, मंदसौर जिले के अफजलपुर से नीमच जिले के कुंडला तक के लिए 16 अप्रैल को बस की बुकिंग करवाई गई थी. बस के लिए किराया ₹24000 तय हुआ था, जिसमें से 16000 रुपये का भुगतान कर दिया गया था और बाकी के आठ हजार रुपये बारात वापस आने के बाद देने की बात तय हुई थी. लेकिन, बस का चालक बीच रास्ते में ही बस रोक कर किराए के बाकी पैसों की मांग को लेकर अड़ गया और भुगतान न मिलने पर बस में सवार सभी बारातियों को उतारकर खाली बस लेकर रवाना हो गया.

ये भी पढ़ें :- Arijit Singh: बाबा महाकाल के दर पर अपनी पत्नी संग पहुंचे अरिजीत सिंह, भस्म आरती में लिया आशीर्वाद

थाने में हुई शिकायत

बारात के लिए बस उपलब्ध करवाने वाले ट्रैवल एजेंट कन्हैयालाल ने अफजलपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि बस मालिक राजेंद्र कोठारी ने यह कृत्य किया है. ट्रैवल एजेंट ने किसी तरह दूसरी बस का इंतजाम किया और बारातियों को उस बस से विवाह स्थल तक भेजा. पुलिस इस मामले की जांच की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें :- Viral Video: छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर ने पटककर मारा और घसीटा, 77 साल के बुजुर्ग ने बताई अपनी आपबीती

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close