
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बस से जा रही बारात को रास्ते में ही पूरे पैसे की मांग पर अड़े चालक ने किराया न मिलने पर बस से सभी को उतार दिया और बस लेकर चला गया. किसी तरह से दूसरी बस का इंतजाम किया गया और बारात अपने मुकाम पर पहुंची. इस मामले की शिकायत अब अफजलपुर थाने में की गई है.
क्या था पूरा मामला?
दरअदल, मंदसौर जिले के अफजलपुर से नीमच जिले के कुंडला तक के लिए 16 अप्रैल को बस की बुकिंग करवाई गई थी. बस के लिए किराया ₹24000 तय हुआ था, जिसमें से 16000 रुपये का भुगतान कर दिया गया था और बाकी के आठ हजार रुपये बारात वापस आने के बाद देने की बात तय हुई थी. लेकिन, बस का चालक बीच रास्ते में ही बस रोक कर किराए के बाकी पैसों की मांग को लेकर अड़ गया और भुगतान न मिलने पर बस में सवार सभी बारातियों को उतारकर खाली बस लेकर रवाना हो गया.
ये भी पढ़ें :- Arijit Singh: बाबा महाकाल के दर पर अपनी पत्नी संग पहुंचे अरिजीत सिंह, भस्म आरती में लिया आशीर्वाद
थाने में हुई शिकायत
बारात के लिए बस उपलब्ध करवाने वाले ट्रैवल एजेंट कन्हैयालाल ने अफजलपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि बस मालिक राजेंद्र कोठारी ने यह कृत्य किया है. ट्रैवल एजेंट ने किसी तरह दूसरी बस का इंतजाम किया और बारातियों को उस बस से विवाह स्थल तक भेजा. पुलिस इस मामले की जांच की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें :- Viral Video: छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर ने पटककर मारा और घसीटा, 77 साल के बुजुर्ग ने बताई अपनी आपबीती