Liquor Smuggling: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले के मंडलेश्वर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने पशु आहार की आड़ में ट्रक के जरिए की जा रही अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, करीब 21 लाख रुपये से अधिक कीमत की 485 पेटी अवैध शराब जब्त की गई.
पुलिस ने कुल 4365 लीटर शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. करीब 200 कट्टे नीचे शराब छुपाकर रखी थी. अवैध शराब राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी. मण्डलेश्वर थाना प्रभारी दीपक यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी के अवैध शराब तस्करी के लिये जा रही है.
पुलिस ने ऐसे की नाकेबंदी
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पशु आहार से भरे गुजरात पासिंग एक ट्रक को मंडलेश्वर-धामनोद रोड पर रोका, पुलिस हैरान रह गई. पशु आहार के कट्टे के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब मिली. अवैध शराब तस्करी को लेकर मंडलेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मौके से ट्रक चालक 29 वर्षीय आरोपी दलपत पिता नाथू सिंह राणावत, निवासी चित्तौड़गढ़, राजस्थान को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, नक्शा पास कराने के नाम पर रिश्वत लेते CMO और बाबू रंगे हाथ पकड़े गए
पूछताछ में सामने आया है कि यह अवैध शराब चित्तौड़गढ़ राजस्थान से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी. पुलिस ने शराब के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त गुजरात पासिंग टाटा ट्रक को भी जब्त कर लिया है. एएसपी शकुंतला रूहल ने बताया कि मण्डलेश्वर थाना प्रभारी दीपक यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पशु आहार की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका गया. इस दौरान जांच की तो 485 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. इसके बाद शराब तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक रहा मध्य प्रदेश विधानसभा के एक दिन का सत्र, विजन डॉक्यूमेंट में सरकार ने दिखाए ये सपने